Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअश्लीलता की हदें पार करता युवा !!

अश्लीलता की हदें पार करता युवा !!

अजमेर : 31 मई 2024

(मोहित जैन)

सोशल मीडिया की दुनिया में अलग अलग तरह के वीडियो इस दुनिया में तैरते रहते हैं, युवाओं में इन दिनों रील बनाने का चस्का चरम पर है।
बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और मंदिर परिसरों में रील बनाने के लिए करतबबाज़ी करते दिख जाते है जो अब आम सा हो गया है।

लेकिन इस बार बेशर्मी की सारी हदें पार करते हुए झूले में एक कपल Kiss करते हुए कैमरे में कैद हो गया, यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

कपल के आए दिन ट्रेनों, मेट्रो रेल बसों और बाइक पर फुहड़ता के वीडियो वायरल होते है पुलिस के संज्ञान में आते ही पुलिस ऐसे मामलो में कार्यवाही भी करती है।

झूले में बैठकर कपल ने की अश्लील हरकत

आप आज तक कई बार मेले में घूमने के लिए गए होंगे। वहां लगे फेरिस व्हील झूले में बैठकर उसका आनंद भी लिया होगा। जी हां वही झूला जो काफी विशाल होता है और गोल-गोल घूमता है। सोशल मीडिया पर उसी झूले का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि एक कपल झूले में बैठकर Kiss कर रहे हैं। उन्हें इस बात की कोई परवाह नहीं है कि उन्हें कोई महिला या फिर बच्चा देख सकता है। सोचिए अगर कोई बच्चा यह सब देखेगा तो उसपर क्या प्रभाव पड़ेगा। मगर इन सब को सोचे बिना वो अपने में ही मगन है। वीडियो कब और कहां का है, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई मगर वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

इस वीडियो को माइक्र ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, उसपर @PalsSkit नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। खबर लिखे जाने तक वीडियो को 12.4 K से अधिक लोगों ने देख लिया है। वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- अब नहीं रहना मुझे इस गोले पर। दूसरे यूजर ने लिखा- अब क्या-क्या देखना पड़ेगा। तीसरे यूजर ने लिखा- इतनी बड़ी गलती करने की हिम्मत किसमें है भाई।

RELATED ARTICLES

Most Popular