Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरआदित्य वासवानी और दानिश शीन बने अंडर-17 चैम्पियन

आदित्य वासवानी और दानिश शीन बने अंडर-17 चैम्पियन

जिला शतरंज संघ अजमेर द्वारा अंडर-17 सलेक्शन प्रतियोगिता का आयोजन लाॅरेंस एंड मेयो पब्लिक स्कूल में किया गया। 6 राउंड कि इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में प्रथम आदित्य वासवानी, द्वितीय विशेष दाधीच तथा तृतीय सात्विक दाधीच रहे। बालिका वर्ग में प्रथम स्थान पर दानिश शीन काजमी,  द्वितीय स्थान पर चहक दाधीच व तृतीय स्थान पर भार्गवी झाला रही। प्रथम तीन स्थानों पर रहे तीनों ही विजेता खिलाड़ी 6 राउंड में 5 अंक बनाकर बराबर रहे। इसके बाद विजेताओं का निर्णय फीडे द्वारा अप्रूव्ड साॅफ्टवेयर के माध्यम से किया गया। शतरंज संघ के अध्यक्ष अतहर अब्बास काजमी ने जानकारी दी कि एक दिवसीय इस प्रतियोगिता में 40 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विजेता रहे बालक व बालिका वर्ग के प्रथम दो खिलाड़ी आगामी 24 मई को उदयपुर में होने वाली स्टेट प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। टूर्नामेंट में निर्णायक की भूमिका उदित याग्निक, संध्या भार्गव और रचना तिवारी द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम के अंत में  खिलाड़ियों को ट्राॅफी और सर्टिफिकेट्स देकर सम्मानित किया गया। जिला शतरंज संघ सचिव नरसिंह दाधीच ने सभी खिलाड़ियों और अभिभावकों को धन्यवाद दिया और विजेता खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दी

RELATED ARTICLES

Most Popular