उत्तर पश्चिम रेलवे भारत स्काउट्स एव गाइड्स प्रधान कार्यालय जयपुर द्वारा राजस्थान राज्य प्रशिक्षण केंद्र पुष्कर घाटी अजमेर में दिनांक 25.05.2024 से 31.05.2024 तक यूनिट लीडर्स का बेसिक एव एडवांस प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है । उक्त शिविर में उत्तर पश्चिम रेलवे जोन के सभी मंडलो एवं मुख्यालय से प्रशिक्षक मंडल सहित कुल 64 प्रतिभागी भाग ले रहे है । सहायक राज्य सचिव श्री बलबीर सिंह द्वारा दिनांक 26.5.24 को शिविर का निरीक्षण किया गया।
शिविर का संचालन श्री धर्मेंद्र कुमार शर्मा राज्य प्रशिक्षण आयुक्त (स्काउट) के निर्देशन में प्रशिक्षक श्री जयगोविंद जांगिड़, श्री मुकुट बिहारी गुप्ता, श्री नरेंद्र शर्मा, मनोज सोनी, आलोक शर्मा, संदीप कुमार एवं घनश्याम देव के सानिध्य में किया जा रहा है।