Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरउत्तर विधानसभा क्षेत्र की 5 प्रमुख सड़कें बनेंगी आदर्श सड़कें-  देवनानी

उत्तर विधानसभा क्षेत्र की 5 प्रमुख सड़कें बनेंगी आदर्श सड़कें-  देवनानी

लोहागल से जनाना अस्पताल तक 4 किलोमीटर बनेगी 100 फीट चौड़ी सड़क

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने सड़क निर्माण के लिए अन्तर्विभागीय समन्वय की ली बैठक

सड़कों, नालों की गुणवत्ता मॉनिटरिंग की जांच चीफ इंजीनियर स्तर के अधिकारी से कराने के निर्देश

   अजमेर : 28 जनवरी 2025

विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को शहर की सड़कों के हालातों की समीक्षा के साथ ही उनकी गुणवत्ता को लेकर सर्किट हाऊस में अन्तर्विभागीय समन्वय बैठक ली।  देवनानी ने बैठक में सड़क निर्माण के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां व गुणवत्ता को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में जिला कलक्टर लोक बन्धु, अजमेर विकास प्राधिकरण आयुक्त नित्या के., नगर निगम आयुक्त  देशल दान सहित आरएसआरडीसी, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग एवं टाटा पावर के अधिकारी मौजूद रहें।

             विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने उत्तर विधानसभा क्षेत्र की 5 प्रमुख सड़कों को आदर्श सड़क बनाने के निर्देश दिए। यह आदर्श सड़कें स्मार्ट सिटी की तर्ज पर होनी चाहिए जिसमें बेहतर लाईनिंग, खड्डे रहित सड़क और बेहतर रोड लाईट की व्यवस्था होनी चाहिए। इन पांच आदर्श सड़कों में मित्तल हॉस्पीटल से टेलीफोन एक्सचेंज, केन्द्रीय बस स्टैण्ड से एमडीएस तिराहे तक, बीकानेर स्वीट्स वैशाली नगर से माकड़वाली तक, महावीर सर्किल से फॉयसागर झील तक तथा जवाहर रंगमंच से शास्त्री नगर चुंगी चौकी एवं लोहागल होते हुए जनाना हॉस्पीटल तक शामिल होगी। उन्होंने ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे की दोनों तरफ की सड़कों का निर्माण पूरा करने के लिए 8 फरवरी की डेडलाईन दी है। ऎलीवेटेड रोड़ का पानी नीचे की सड़कों को नुकसान नहीं पहुंचाए। इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं होनी चाहिए। बारिश से नीचे की रोड़ भी क्षतिग्रस्त नहीं होनी चाहिए। सड़क पर पानी इक्ट्ठा ना हो इस प्रकार ढलान दिया जाए। सड़कों की मोटाई निर्धारित मानकों के अनुसार होनी चाहिए।

              देवनानी ने बैठक में आगरा गेट से सोनीजी की नसियां तक ऎलीवेटेड रोड़ के नीचे सड़क को 10 से 15 फीट चौड़ा करने के लिए डाक विभाग और बीएसएनएल के अधिकारियों को भी निर्देशित किया। इससे पूर्व सड़क को चौड़ा करने को लेकर  देवनानी केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिंया से भी मुलाकात कर चुके है और केन्द्रीय मंत्री की ओर से भी विभाग को निर्देशित किया जा चुका है। बैठक में श्री देवनानी ने अजमेर शहर की प्रमुख सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत अजमेर विकास प्राधिकरण एवं नगर निगम से करवाए जाने के भी निर्देश दिए। साथ ही जिन भी सड़कों, नालों और अन्य विकास कार्यों का उद्घाटन किया गया उनकी गुणवत्ता मॉनिटरिंग और जांच चीफ इंजीनियर एवं उच्च अधिकारियों द्वारा स्वयं करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बजट घोषणा के तहत 24 करोड़ की राशि से नालों का निर्माण जल्द शुरू होेगा। जिसकी टेंडर फरवरी के दूसरे सप्ताह में खुल जाएंगे। इसके अलावा निगम और प्राधिकरण की ओर से भी 11 करोड़ की लागत से नालों का निर्माण करवाया जाएगा।

             उन्होंने अजमेर शहर में प्रवेश के लिए एक नया मार्ग विकसित करने की दिशा में जनाना अस्पताल से लोहागल तक 4 किलोमीटर लम्बे 100 फीट चौड़ी सड़क निर्माण के भी निर्देश दिए। इस रोड़ के जरिए जयपुर से अजमेर आने वाले वाहन कायड़ विश्राम स्थली बायपास से सीधा जनाना अस्पताल, लोहागल होते हुए पंचशील और शास्त्री नगर क्षेत्र में पहुंच सकेंगे।  देवनानी से निर्देश मिलने के बाद प्राधिकरण आयुक्त और चीफ इंजीनियर ने मौके पर पहुंच स्थिति का जायजा भी लिया।

             बैठक में देवनानी ने कई सड़कों के निर्माण कार्य के शुभारम्भ होने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं होने पर भी नाराजगी जताई और इन्हें जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। इनमें स्टीफन चौराहे से झलकारी बाई स्मारक होते हुए लोहागल रोड़ तक सड़क निर्माण कार्य, फॉयसागर रोड़ नाली निर्माण कार्य लम्बित है। देवनानी ने सड़क निर्माण से जुड़े सभी विभागों को आपस में बेहतर समन्वय के साथ काम करने के निर्देश दिए और इसमें व्यावहारिक बाधा के रूप में पानी की पाईप लाईन एवं विद्युत पोल शिफ्टिंग इत्यादि को भी दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने इस अन्तर्विभागीय समन्वय में किसी भी तरह की दिक्कत आने पर जिला कलक्टर लोक बन्धु से समन्वय बनाकर समस्या समाधान करने के लिए कहा। 

 

 

 

RELATED ARTICLES

Most Popular