Site icon Marudhara Today

उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024

उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ हुआ संवाद

अजमेर :17 अक्टूबर 2024

जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 के संबंध में जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में उद्यमी समूहों एवं सीए-सीएस के साथ संवाद बैठक का आयोजन गुरूवार को हुआ। इसमें जिले में अधिकाधिक निवेश करने पर चर्चा की गई।

                जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबन्धक  धमेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया जिले में निवेश को बढ़ावा देने के लिए जिला स्तरीय इन्वेस्टमेन्ट मीट-2024 का आयोजन किया जाएगा। इसमें उद्यम स्थापना के अधिकाधिक एमओयू करवाने के लिए गुरूवार को उद्यम समूहों तथा चार्टेड एकाउण्टेट एवं कम्पनी सेक्रेटी के साथ संवाद बैठक आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर  लोक बन्धु ने औद्योगिक संगठनों से विस्तारपूर्वक चर्चा की। उद्यमियों तथा सीए-सीएस ने सुझाव प्रदान किए। 

                उन्होंने बताया कि इससे पूर्व समस्त उद्यमियों एवं औद्योगिक संगठनों के साथ कई बैठकें जिला प्रशासन द्वारा आयोजित की गई है। इसके परिणामस्वरूप बड़ी मात्रा में निवेश के एमओयू हुए हैं। मार्बल, ग्रेनाईट, पावरलूम एवं टेक्सटाईल के क्षेत्र विशेष में निवेश बढ़ाने के लिए चर्चा की गई। सरकार की निवेश प्रोत्साहन योजनाओं की जानकारी दी गई। उद्यमियों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। 

                इस अवसर पर उद्यमी  प्रहलाद अग्रवाल, लघु उद्योग भारती के  दीपक शर्मा, उमेश गोयल,  प्रकाश भोमावत,  गौरव अग्रवाल, किर्ती कोचेटा, राजस्थान पावरलूम के गिरधारी लाल, ग्रेनाईट एसोसिएशन के  सत्यनारायण बंसल, सीए  सुधीर जैन,  रोशिक कालानी, अजय विश्वकर्मा,  तरूण गुप्ता, सीएस अनूप खण्डेलवाल, मुक्ता भंसाली,  रौनक सोगानी उपस्थित रहे।

Exit mobile version