उद्योग जगत के लिए उम्मीदों वाला बजट –झुनझुनवाला 

उद्योग जगत के लिए उम्मीदों वाला बजट –झुनझुनवाला 

अजमेर : 11 जुलाई 2024

उद्योगपति एवं समाजसेवी रिजु झुनझुनवाला ने राजस्थान सरकार के पहले पूर्ण बजट को उद्योग जगत के लिए उम्मीद वाला बजट बताया है।

उद्योगपति झुनझुनवाला ने प्रेस वक्तव्य जारी कर बताया कि वित्त मंत्री दीया कुमारी ने बजट में उद्योग जगत के लिए की घोषणाएं, उद्योग नीति 2024 लाने की घोषणा, नीति के तहत की जाएगी इंडस्ट्रीयल पार्क की स्थापना, रिसर्च, डवलपमेंट और ग्रीन टेक्नोलॉजी को दिया जाएगा बढ़ावा, निर्यात को बढ़ाने के लिए एक्सपोर्ट प्रमोशन पॉलिसी लाने की घोषणा, टैक्सटाइल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए नई पॉलिसी की घोषणा, गारमेंट एंड एप्रेल पॉलिसी लाए जाने की घोषणा, सप्लाई चेन सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए भी पॉलिसी की घोषणा, राजस्थान वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक पॉलिसी की घोषणा, बालोतरा में राजस्थान पेट्रो जोन की (RPZ) की स्थापना की घोषणा, प्रदेश में डिफेंस मैन्युफैक्चरिंग हब की होगी स्थापना की घोषणा की है।

 

 उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन 2047 के संकल्प को साकार करते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल एवं उपमुख्यमंत्री एवं प्रदेश की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने आज राजस्थान का 2024 25 के लिए बेहतरीन पूर्ण बजट प्रस्तुत किया है । बजट से राजस्थान में उद्योग जगत ने आयाम स्थापित करेगा ।  

उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने राजस्थान सरकार से आग्रह किया है की राजस्थान में उद्योग को बिजली की व्यवस्था सुचारु करने के लिए गम्भीरता से पुख्ता व्यवस्था करनी चाहिए एवं अन्य प्रदेशों की तरह बिजली सब्सिडी की व्यवस्था भी करनी चाहिए , बिजली सब्सिडी की व्यवस्था के अभाव में प्रदेश के उद्योगपति अन्य प्रदेशों में उद्योग लगा रहे हैं एवं अपने उद्योग का विस्तार नहीं कर पा रहे हैं ! विकसित भारत बनाने की दिशा में यह सकारात्मक पहल साबित होगा।