Sunday, July 20, 2025
spot_img
Homeअजमेरउमंग अभियान में दो बालक व दो बालिका को श्रम से छुड़ाया,...

उमंग अभियान में दो बालक व दो बालिका को श्रम से छुड़ाया, परिजन पाबंद

उमंग अभियान में दो बालक व दो बालिका को श्रम से छुड़ाया, परिजन पाबंद

सरवाड़/अजमेर

28 जून 2025

राजस्थान महिला कल्याण मंडल अजमेर की एक्सेस टू जस्टिस योजना और सरवाड़ थाना की टीम के उमंग 5 अभियान के तहत शनिवार को कार्रवाई की दरगाह के अलग-अलग जगह अलग-अलग दुकान होटल बरकत एवं होटल दरबार के यहां से चार बच्चों को बाल श्रम से मुक्त कराया गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

दुकान में होटल संचालकों को चेतावनी दी गई कि भविष्य में बच्चों से काम नहीं करेंगे माता-पिता और दुकानदारों को बाल अधिकार और बाल संरक्षण कानून की जानकारी दी गई। रेसक्यों किए गए बच्चों को उनके माता-पिता को सौंपा गया कार्यवाही SHO जगदीश प्रसाद के निदेशक में हुई टीम सहायक प्रियंका और एक्सेस टू जस्टिस टीम से अमिता रेड एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेटर सोनू कवर व योगिता गोड फील्ड कोऑर्डिनेटर इनटेन आदेश मीणा शामिल रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular