Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeएक्शन में सीएम भजनलाल !!

एक्शन में सीएम भजनलाल !!

गत पांच सालो में भर्ती हुए सभी कर्मचारियों की टटोली जाएगी कुंडली

अजमेर : 6 जून 2024

(मोहित जैन : मरूधरा टुडे)

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पेपर लीक पर बड़ा एक्शन लेते हुए गत 5 सालो में भर्ती हुए सभी कार्मिक विभागों के कर्मचारियों के दस्तावेजों को गहन जांच करने के आदेश जारी कर दिए हैं। गौरतलब है कि पिछली गहलोत सरकार के कार्यकाल में हुई भर्तियों में धांधली सामने आई थी और जमकर पेपर लीक हुए थे। अब भजनलाल सरकार का डंडा चला है इन सभी विभागों में आंतरिक जांच करने के आदेश जारी किए है। इन सभी विभागों में आंतरिक कमेटी जांच करेगी। साथ ही संदिग्ध कर्मचारियों को सूचना SOG को देने के निर्देश भी दिए गए है।

सूत्रों के हवाले से खबर है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का यह निर्णय लेने का कारण पिछली भर्तियों में लगातार धांधली सामने आना बताया जा रहा है।

विभाग में आंतरिक कमेटी करेगी जांच

कार्मिक विभागों ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि पिछले 5 सालो में विभिन्न विभागों में की गई भर्तियों में फर्जी शैक्षणिक योग्यता के डॉक्यूमेंट प्रस्तुत कर व डमी कैंडिडेट को परीक्षा में बैठाकर कथित अभ्यर्थीयों द्वारा सरकारी नौकरियां प्राप्त की गई है। मामले की गंभीरता देखते हुए “आंतरिक जांच कमेटी” यह भी जांच करेगी कि परीक्षा देने वाला व नौकरी करने वाला लोकसेवक दोनो एक ही व्यक्ति है या कोई और !

साथ ही कमेटी नौकरी करने वाले लोकसेवकों के भर्ती के समय के आवेदन फॉर्म, फोटो और हस्ताक्षर को भी गहनता से जांच करेंगी।

हालांकि सरकार द्वारा आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि कब तक यह जांच पूरी करनी होगी।

संदिग्ध की जानकारी SOG को देने के आदेश दिए गए है।

जांच के उपरान्त जिन कर्मचारियों की भर्ती के संबंध में सूचनाएं संदिग्ध प्रकट हो, उनकी सूचना एसओजी को उपलब्ध कराई जाये।

RELATED ARTICLES

Most Popular