एनएसयूआई राजस्थान इकाई द्वारा चलाई जा रही “नशा छोड़ो, जीवन जोड़ो यात्रा’ के पाली पहुंचने पर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट की उपस्थिति में अजमेर एनएसयूआई के निवर्तमान जिला अध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने सैकड़ो साथियों के साथ यात्रा में भाग लेकर युवाओं को नशामुक्ति का संदेश दिया।
विज्ञापन
अजमेर एनएसयूआई निवर्तमान जिलाध्यक्ष अब्दुल फरहान खान ने बताया कि राजस्थान की गौरवशाली पहचान के बीच एक गंभीर सामाजिक समस्या भी तेजी से पनप रहे नशा और मद्यपान युवाओं से लेकर वृद्धों तक, पुरुषों से लेकर महिलाओं तक का हर वर्ग इस से प्रभावित है। इस नशा छोड़ो जीवन जोड़ो यात्रा के माध्यम से अधिक से अधिक संख्या में जोड़कर लोगों को नशे के विरुद्ध जागरूक करना होगा ।
इस दौरान पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष हनीश मरोठिया, अंकित घारू, लोकेश गुर्जर मनीष सैनी,पार्तिक टोनी,नवीन कोमल, अभिषेक रावत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।