एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह में चादर पेश
अजमेर : 06 फरवरी 2024
एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के जन्मदिन पर अजमेर दरगाह में चादर पेश की गई। राजस्थान एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष विनोद जाखड के निर्देशानुसार एनएसयूआई छात्र नेता अंकित घारू के नेतृत्व मे चादर पेश कर राष्ट्रीय अध्यक्ष की सलामती को लेकर दुआ की गई।
अजमेर दरगाह सैयद हुसैन आलम चिश्ती के द्वारा दरगाह में एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी की चादर पेश करवाई गई। इस मौके पर छात्र नेता अंकित घारू ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष छात्रों से लेकर बेरोजगारी का मुद्दा उठा रहे हैं। युवाओ की अवाज को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
विज्ञापन
ख्वाजा साहब से एनएसयूआई राष्ट्रीय अध्यक्ष की लंबी आयु की प्रार्थना करने आए हैं और सभी धर्म के लोग भारत में मिलजुल कर रहे और आपसी भाईचारा बना रहे।
घारू ने कहा कि दरगाह से हमेशा मोहब्बत भाईचारा और अमन का संदेश पूरे विश्व में जाता है। वरुण चौधरी सद्भाव के साथ सभी के लिए काम कर रहे हैं। दरगाह पर हम देश की तरक्की और लंबी आयु के लिए दुआ मांगने आए हैं।
इस दौरान उमेश टांक, राहुल चरनाल, सिधांत चौधरी, विक्रम चौहान, आदि मौजूद रहे