एनीमिया मुक्त राजस्थान पर संभागीय प्रशिक्षण सम्पन्न
अजमेर : 27 जनवरी 2025
अजमेर संभाग में एनीमिया मुक्त राजस्थान कार्यक्रम के तहत जेएलएन मेडिकल कॉलेज अजमेर के सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इसमें एवीडंेस एक्शन संस्था की टेक्नीकल सपोर्ट ऑफिसर अंजना गौड़ के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। राजस्थान में एनीमिया का प्रसार, कार्यक्रम की आवश्यकता तथा कार्यक्रम की समस्त जानकारी संपूरक, लौह तत्व युक्त आहार, एनीमिया की जांच, उपचार तथा शक्ति दिवस का आयोजन, रिपोर्टिंग आदि की जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में अजमेर संभाग के जिलों से अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (प.क.), डीपीसी, जिला आशा समन्वयक, संगणक एवं सांख्यिकी अधिकारियों ने भाग लिया। प्रशिक्षणार्थियों को संयुक्त निदेशक डॉ. सम्पत सिंह जोधा ने संबोधित करते हुए एनीमिया मुक्त राजस्थान पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रशिक्षण में संभाग के अधीन जिलों के अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (प.क.) डॉ. रामलाल, डॉ. लोकेश, डॉ. जितेन्द्र, डॉ. शीशराम, डॉ. संजय उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में प्रशिक्षित अधिकारी एवं कर्मचारीगण द्वारा जिला तथा ब्लॉक स्तर पर चिकित्सा कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।