Sunday, February 23, 2025
spot_img
Homeअजमेरएमडीएस के प्राणीशास्त्र विभाग में मनाया पालना दिवस

एमडीएस के प्राणीशास्त्र विभाग में मनाया पालना दिवस

एमडीएस के प्राणीशास्त्र विभाग में मनाया पालना दिवस

अजमेर : 28 अगस्त

 

आज म.द.स. विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग में कृष्णा जन्माष्टमी के पावन उपलक्ष पर भव्य पालना दिवस का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम मां सरस्वती एवं भगवान श्री कृष्ण की प्रतिमा पर माल्यार्पण, दीप प्रज्ज्वलित एवं माखन मिश्री का भोग लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । 

इस कार्यक्रम में छात्रों ने भगवान कृष्ण, राधा, और रुक्मिणी का रूप धारण कर धार्मिक और सांस्कृतिक समृद्धि का प्रदर्शन किया। छात्राओं ने गोपियों का रूप लेकर रंगारंग रासलीला का आयोजन किया, जिससे समस्त वातावरण भक्तिमय हो उठा। विभाग में मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।  

    विभागाध्यक्ष प्रो. सुभाष चन्द्र ने इस अवसर पर भगवान कृष्ण के जीवन की विभिन्न घटनाओं और उनकी प्रेरणाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने छात्रों को भारतीय संस्कृति के महत्व को समझने और उसे संजोकर रखने का आह्वान किया। प्रो. चन्द्र ने कहा, “भगवान कृष्ण का जीवन एक आदर्श है, जो हमें जीवन के विभिन्न पहलुओं में मार्गदर्शन करता है। उनके द्वारा दी गई शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें नैतिकता, कर्तव्यनिष्ठा, और सच्चाई की ओर प्रेरित करती हैं। जन्माष्टमी का पर्व न केवल हमारी धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति और मूल्यों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है, यह दिन केवल भगवान कृष्ण की पूजा का ही नहीं, बल्कि उनकी शिक्षाओं और जीवन दर्शन को आत्मसात करने का भी प्रतीक है।

इस अवसर पर विभाग के डॉ. राजू शर्मा, डॉ. अशोक गुप्ता, डॉ. विवेक शर्मा, दिलीप शर्मा, निकिता कुंडू, गरिमा कुमावत, सहित अन्य शोधार्थी- विद्यार्थी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular