Site icon Marudhara Today

एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर एडमिशन ओपन हुए !!

संभाग की एक मात्र सरकारी यूनिवर्सिटी एमडीएस यूनिवर्सिटी अजमेर में यूजी कक्षाओं, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में एडमिशन आज से शुरू हो गए हैं।

महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक, डिप्लोमा और सर्टिफिकेट कोर्स में सत्र 2024–25 के लिए प्रवेश प्रक्रिया गुरुवार से शुरू हो गई है।
स्टूडेंट्स विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

आवेदन करने के लिए फीस 300 सौ रुपए है।

इन कोर्सो में एडमिशन शुरू हुए हैं –
इनमे बीएफए ड्राइंग एंड पेंटिंग/एप्लाइड आर्ट/टैक्सटाइल डिजाइन इत्यादि में 20–20 सीट है।
बीएससी ऑनर्स एनवारमेंट साइंस में 20 सीट, बीएससी नेचुरोपैथी एंड योगिक साइंस में 20 सीट (एसएमएस), बीएससी फूड साइंस एंड न्यूट्रिशियन में 30 सीट, बीएसए ऑनर्स में 20 सीटे (एसएमएस) और बी फार्मा में 60 सीट (एसएमएस) है।

इसी प्रकार डिप्लोमा व सर्टिफिकेट के तीन कोर्स है। इनमे डी फार्मा में 60 सीट (एसएफएस) , सर्टिफिकेट कोर्स इन ब्रडिंग में 20 सीट (एसएमएस) व योगा इंस्ट्रकटर सर्टिफिकेट कोर्स में 20 सीट है।
इनके लिए आज से ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते है।

इस वेबसाईट से करे आवेदन :
www.mdsuajmer.ac.in

Exit mobile version