एसपी व एएसपी सहित पुलिस अधिकारी निकलें शहर में, दिया पर्यावरण का संदेष |

Capture55

रिपोर्टर – जावली से अजय कुमार जैन की रिपोर्ट

अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र कुमार व एएसपी डाॅ दुर्ग सिंह मय साइकिल पर शहर में गष्त पर निकले और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति लोगों में जागरुकता लाने के संदेश साथ शहर की कानून व्यवस्था की देखी और शहर के विभिन्न मार्गो पर गष्त करते हुए रीजनल काॅलेज चैराहे पर पहुंचे, जहां गष्त संपन्न हुई। एसपी देवेन्द्र कुमार विश्नोई शहर के पुलिस अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं पुलिसकर्मियों की टीम के साथ साइकिल गश्त पर निकले और शहर के तंग इलाकों में गश्त करते हुए रीजनल कॉलेज तक पहुंचे।
सेन जी महाराज की जंयती पर सेन समाज द्वारा निकाली गई शोभायात्रा