ऑनलाइन शोषण ने बहुतों के जीवन को बर्बाद किया है– विश्नोई

97c3f24d48474407ba4fb4652134e8bc

एसपी विश्नोई ने स्कूल विद्यार्थियों को दी साइबर क्राइम से सतर्क रहने की जानकारी

अजमेर: 11 जुलाई 2024

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र विश्नोई ने अजमेर के सेंट एंसलम स्कूल में विद्यार्थियों को साइबर क्राइम से जुड़ी जानकारियां दी। एसपी विश्नोई ने अपने अनुभव बताते हुए कहा कि यह छात्र जीवन का सबसे महत्वपूर्ण समय है। विद्यार्थियों की यह उम्र सबसे संवेदनशील समय है जब वे अपने भविष्य का निर्माण कर सकते हैं । उन्होंने कहा कि छात्र अपने दिनभर के कामों को चार भागों में बांट समय का पूरा उपयोग कर सकते हैं।
एसपी विश्नोई ने सोशल मीडिया से होने वाले खतरों से सावधान करते हुए कहा कि यह काल्पनिक दुनिया है जो सभी के मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित कर रही हैं इससे लोगो में डिप्रेशन,निराशा,अकेलापन और नींद न आने जैसे अनेक समस्याएं पैदा हो रही हैं ।


सोशल पर किए जाने वाले कमेंट्स या धमकियां किसी भी व्यक्ति को मानसिक दवाब में ला देती हैं । हमारी व्यक्तिगत जानकारियां आसानी से सार्वजनिक हो जाती हैं । ऑनलाइन शोषण ने बहुतों के जीवन को बर्बाद किया है।ऑनलाइन होने वाले अपराधो और ठगी का उदाहरण देते हुए एसपी ने कहा कि झूठे फोन कॉल के द्वारा लोगो को मूर्ख बनाकर पैसे ऐंठ लिए जाते है । इन सभी अपराधो के प्रति आज की नौजवान पीढ़ी को सतर्क रहना चाहिए इसके लिए माता पिता का मार्गदर्शन बहुत जरूरी है । हमे भावनात्मक रूप से मजबूत होना होगा और सोशल मीडिया से एक निश्चित दूरी बनानी होगी।

कार्यक्रम के अंत में प्रिंसिपल फादर नेलशन ने एसपी देवेंद्र विश्नोई को स्मृति चिन्ह भेंट कर धन्यवाद ज्ञापित किया