Site icon Marudhara Today

कक्षा 10वीं व 12 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जल्द होगा घोषित!

राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड, अजमेर द्वारा आयोजित 10वीं व 12वीं कक्षा बोर्ड परीक्षा का परिणाम जल्द ही आने वाला है और इसे अंतिम रूप देने के लिए बोर्ड कर्मचारी व अधिकारी दिन रात मेहनत कर रिजल्ट तैयार करने में जुटे हुए है।
पूरे साल राजस्थान के 10वीं व 12 वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मेहनत कर परीक्षाएं दी है। इस कार्य में विद्यार्थियों के षिक्षक व स्कूल स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहता है।
राजस्थान माध्यमिक षिक्षा बोर्ड सचिव कैलाष चन्द शर्मा कहा कि जल्द ही 10वीं व 12वीं कक्षा का परिणाम आने वाला है और परिणाम को अंतिम रूप देने के लिए कार्मिक पूरी तरीके से लगे हुए है। सचिव शर्मा ने कहा कि सबसे पहले 12वीं कक्षा के विज्ञान, काॅमर्स व आट्र्स का परिणाम आने के बाद ही दसवीं कक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा।
षिक्षक पूरे साल क्लास रूम में अपने विद्यार्थी को एक पौधे के रूप में सिंचने का कार्य करता है और इस पौधे से फल देने का परिणाम अब जल्द ही आने वाला है।
किसी परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम सिर्फ उसका नही होता, बल्कि यह परिणाम उसके षिक्षक, उसके स्कूल और उसके अभिभावकों का भी होता है।
मरूधरा टुडे के ग्राउंड रिपोर्ट – सोमेष ंिसह राठौड ने आज माध्यमिक षिक्षा बोर्ड जाकर दसवीं व बाहरवीं कक्षा के बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित होने व कुछ शरारती तत्वोें द्वारा रिजल्ट देखने के लिए फर्जी वेबसाइड लिंक सोषल मीडिया पर वायरल होने को लेकर जैसे सवालों के साथ माध्यमिक षिक्षा बोर्ड के सचिव कैलाषचंद शर्मा से बात की। आइए देखते है।

Exit mobile version