कल दिनाक 03 मई 2024 को इन इलाको में रहेगी बिजली बंद

images11

दिनांक 03/05/2024 को
अति आवश्यक तकनिकी समस्या के निवारण हेतु ,

D3 – सुबह 07:30 बजे से सुबह 11:30 बजे तक खरेखरी गांव, शिदो की ढाणी, मीठा बेरा की ढाणी, ललित पोल्ट्री फार्म, फिल्म सिटी, सेरेना अरावली, साईबाबा मंदिर, पुष्कर रोड नजदीक क्षेत्र मैं बिजली बंद रहेगी।
D1- सुबह 08:30 बजे से सुबह 11 बजे तक एचएमटी वाटर वर्क्स, सियाराम नगर, जवाहर की नाडी, हरिओम कॉलोनी, प्रगति नगर, अमरावती कॉलोनी, टेम्पो स्टैंड और निकटवर्ती क्षेत्र मैं बिजली बंद रहेगी।
D3- सुबह 8 बजे से सुबह 11:30 तक मम्मिया चौक. कुमार मोहल्ला, लाखन कोटड़ी और निकटवर्ती क्षेत्र मैं बिजली बंद रहेगी।

टाटा पॉवर अजमेर