ब्लॉक वेटनरी हेल्थ ऑफिस पशु चिकित्सालय किशनगढ़ के प्रांगण में भारत सरकार पशुपालन एवं डेयरी विभाग केंद्रीय पशु पंजीकरण योजना अजमेर व पशुपालन विभाग राजस्थान सरकार के संयुक्त तत्वावधान में एक भव्य पशुपालक जागरूकता एवं प्रचार प्रचार शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. मुकेश कुमार मारोठिया उप निदेशक किशनगढ़, केंद्रीय पशु पंजीकरण योजना कि ओर से सोमवीर सिंह क्षेत्राीय निरीक्षक केन्द्रीय पशु पंजीकरण योजना तथा पशु चिकित्सालय के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सोमवीर सिंह क्षेत्राीय निरीक्षक ने योजना की विस्तारपूर्वक जानकारी दी। पशु पंजीकरण व नस्ल सुधार के तौर तरीकों को समझाया। किसान नस्ल सुधार कर अपनी आय में वृद्धि कर सकते हैं। इस तरह के शिविर में पशुपालकों को विषय विशेषज्ञों के माध्यम से आधुनिक तकनीक की जानकारी दी जाती है। इस आयोजन को सफल बनाने में रामेश्वर शिवरान पशुधन सहायक दुग्ध अभिलेखन केंद्र किशनगढ़ की अहम भूमिका रही। इस शिविर का उद्देश्य पशुपालकों को उनके पशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक करना और उन्हें अपने पशुओं का पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित करना था।
विज्ञापन
बीवीएचओ किशनगढ़ के अधिकारियों ने पशुपालकों को केंद्रीय पशु पंजीकरण योजना के बारे में जानकारी दी। उन्हें अपने पशुओं का पंजीकरण करवाने के लिए प्रोत्साहित किया। इस शिविर में पशुपालकों को पशुपालन के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी और तकनीकों के बारे में जानकारी दी गईं। इसके अलावा, पशुपालकों को अपने पशुओं के स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूक किया गया। बीवीएचओ किशनगढ़ के अधिकारियों ने कहा कि यह शिविर पशुपालकों के लिए बहुत उपयोगी रहा। उन्हें अपने पशुओं का पंजीकरण करवाने में मदद मिली।