Site icon Marudhara Today

किशनगढ़ विधायक डॉ. विकास चौधरी अपने जन्मदिन पर रखेंगे “उपवास”..!!

अघोषित बिजली कटौती, भीषण पेयजल समस्या एवं लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के विरुद्ध उपवास करके सरकार को देंगे चेतावनी।

 

मंदिर दर्शन, गौ सेवा, स्वैच्छिक रक्तदान सहित विभिन्न प्रकार के सेवाकार्य करेंगे, कार्यकर्ताओं से की प्रकृति बचाने के लिए पौधारोपण की अपील।

1 जुलाई 2024

मदनगंज-किशनगढ़:- किशनगढ़ विधायक डॉ विकास चौधरी आज अपना जन्मदिन मनाएंगे। विकास चौधरी ने अपनी बातचीत में बताया कि मैं लोगों के बीच में जाता हूं तो मुझे उनकी पीड़ा नहीं देखी जाती। इसलिए इस बार मैं अपना जन्मदिन किशनगढ़ की जनता के लिए अघोषित बिजली कटौती, भीषण पेयजल समस्या एवं लचर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के विरुद्ध इस सोई हुई सरकार को जगाने के लिए उपवास करके मनाऊंगा।

डॉ चौधरी जन्मदिन पर दिन की शुरुआत किशनगढ़ के मुख्य बाजार स्थित बालाजी मंदिर में पूजा अर्चना करके क्षेत्र की खुशहाली की कामना करके करेंगे, राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचकर मरीजों को फल वितरण करेंगे एवं व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे। इसके साथ ही अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्तदान करेंगे,

न्यायालय परिसर के पास में स्थित सुग्रीव मंदिर गौशाला में गायों को चारा डालकर, गुड खिलाकर गौ सेवा करेंगे।

इसके उपरांत सिटी रोड स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचकर बाबासाहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करके उपवास कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम को अपने आवास पर कार्यकर्ताओं से मिलेंगे।

विधायक डॉ विकास चौधरी ने अपने कार्यकर्ताओं से इस वर्षाकाल में प्रत्येक द्वारा 10 पौधे लगाकर प्रकृति को उपहार देने की अपील की, डॉ चौधरी ने यह भी बताया कि इस वर्ष की भीषण गर्मी का मुख्य कारण बड़े स्तर पर पेड़ों की कटाई भी रहा इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण करके हम प्रकृति को बचा सकते हैं।

Exit mobile version