Site icon Marudhara Today

कृमि मुक्ति दिवस पर कार्यषाला व स्क्रीनिंग कमेटी की सभागार जिला कलक्टर, अजमेर में सम्पन्न हुई

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस‘ 10 अगस्त 2024 तथा मॉप-अप दिवस

17 अगस्त 2024 को बच्चों को कृमि मुक्त किये जाने के लिए आयोजन किया जायेगा। इस संबंध में 8 अगस्त 2024 को सभागार जिला कलक्ट्रेट, अजमेर में कार्यषाला जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

कार्यशाला के दौरान जिसमें पेट में कीड़े (कृमि) से निजात दिलाने वाली दवा एल्बेन्डाजोल गोली सभी सरकारी, प्राईवेट स्कूलो, मदरसों, कॉलेज एवं प्रषिक्षण संस्थानों में विद्यार्थियों को और गैर स्कूली बच्चों को आंगनवाड़ी केन्द्रों पर निःशुल्क खिलाई जायेगी, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार व राज्य स्तर से प्राप्त निर्देर्शो की पालना किये जाने हेतु मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, अजमेर डॉ. ज्योत्सना रंगा व अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, (प.क.) अजमेर, डॉ. रामलाल द्वारा कार्यशाला में उपस्थित चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग व सहयोगी विभाग, शिक्षा विभाग व कॉलेज शिक्षा विभाग व महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को अभियान के बारे में बताया गया।

Exit mobile version