Site icon Marudhara Today

कृषकों को निर्धारित दर पर कृषि आदान रहेंगे उपलब्ध

कृषि विस्तार (जिला परिषद्) के संयुक्त निदेशक  शंकर लाल मीणा ने जिले के सभी आदान विक्रेताओ, सहकारी समितियों, प्राइवेट कृषि आदान विक्रेताओं को अपने-अपने विक्रय परिसर में मूल्य सूची का बोर्ड लगाकार कृषको को निर्धारित दर पर कृषि आदान (खाद, बीज, दवाईया) उपलब्ध कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने सभी आदान विक्रेताओं से कहा कि समय-समय पर प्राप्त कृषि आदान की प्रगति रिपोर्ट विभाग तथा क्षेत्र के कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारियों के मार्फत सूचना भिजवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए जिले के निरीक्षण दलों का भी गठन किया है। औचक निरीक्षण कर दोषियों के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इसके अलावा उर्वरको की टैगिंग की भी शिकायते पर विशेष कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी।

 

 

Exit mobile version