Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरकेबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहीद के परिजनों के साथ अमरपुरा...

केबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहीद के परिजनों के साथ अमरपुरा में शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की मूर्ति का किया अनावरण

शहीदों का सम्मान हमारी राष्ट्रीय धरोहर को बचाए रखने के समान है  – सुरेश सिंह रावत

 रावत ने अपनी विधायक निधि की राशि रुपए 14.30 लाख से क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के स्मारक निर्माण एवं विकास कार्य करवा कर सदैव दिया सम्मान

अजमेर : 09 फरवरी 2025

आज राजस्थान के जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत ने शहीद के परिजनों के साथ ग्राम अमरपुरा में शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की मूर्ति का अनावरण किया। इस अवसर पर उन्होंने शहीद के अद्वितीय बलिदान को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके योगदान को सराहा। राजस्थान सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेमसिंह बाजोर भी इस मौके पर मौजूद रहे।

शहीद सिपाही हनुमान राम जाट की वीरता और देश के प्रति समर्पण को हमेशा याद रखा जाएगा। मंत्री रावत ने कहा, “हमारे देश की रक्षा में अपनी जान की आहुति देने वाले वीर सैनिकों की शहादत को हम कभी नहीं भूल सकते। शहीद हनुमान राम जाट का बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। उनका साहस और वीरता हम सभी के दिलों में हमेशा जिन्दा रहेगा।”

मंत्री  रावत ने इस मौके पर शहीदों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भी भाग लिया, जिसमें ग्रामीणों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने शहीद हनुमान राम जाट की मूर्ति के अनावरण को ऐतिहासिक दिन बताया। यह कार्यक्रम शहीद के परिवारजनों सहित सम्पूर्ण ग्रामवासियों द्वारा आयोजित किया गया था।

 रावत ने शहीद के परिवारजनों से मुलाकात की और उन्हें हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों के लिए हमेशा तत्पर रहेगी और उनकी बहुमूल्य सेवा को सलाम करती है।

मंत्री  रावत ने इस अवसर पर कहा कि राज्य सरकार हमेशा शहीदों के योगदान को सम्मानित करती है, ताकि उनकी वीरता आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करती रहे। उन्होंने यह भी कहा कि शहीदों का सम्मान करना, हमारी राष्ट्रीय धरोहर को बचाए रखने के समान है। 

 

रावत ने अवगत कराया कि विधायक मद से क्षेत्र के विभिन्न शहीदों के स्मारक निर्माण व विकास कार्यों हेतु राशि रुपए14.30 लाख के कार्य भी करवाए करवा कर सम्मान प्रदान किया गया है। जिनमे शहीद स्मारक एवं चारदिवारी निर्माण, तित्यारी, राशि 3, लाख, शहीद स्मारक निर्माण, चक पींगलोद, राशि 4 लाख, रा.प्रा.वि.मल्लाली की ढाणी का नामकरण कराई गई शहीद मोब सिंह रा.प्रा.वि. मल्लाली की ढाणी, बडलिया में मरम्मत, राशि 1 लाख, शहीद स्मारक एवं चारदिवारी निर्माण, लेसवा, राशि 3 लाख, शहीद दीपेन्द्र सिंह स्मारक निर्माण, लेसवा, राशि 3.30 लाख के कार्य प्रमुख है।

 

कार्यक्रम स्थल तक पहुंचने से पहले करकेडी पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंत्री रावत का भव्य स्वागत अभिनंदन किया। सुरेश सिंह रावत जिंदाबाद के नारों की गूंज से माहौल को ऊर्जावान बना दिया।

कार्यक्रम में रामचंद्र थाकन, सुभाष चौधरी, राजेंद्र ओझा, मूलचंद रायका, रणजीत सामरिया, रामदेव सोऊ, राजेंद्र अजमेरा, मनमोहन सिंह, लिखमाराम नैन, शंकर लामरोड़, पूनम जादम, भागीरथ टेलर, घासीराम रायका, जनप्रतिनिधिगण, बीजेपी कार्यकर्ता सहित सम्पूर्ण ग्रामवासी उपस्थित थे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

इस कार्यक्रम का उद्देश्य शहीदों के प्रति हमारी श्रद्धा और सम्मान को व्यक्त करना था, ताकि समाज में शहीदों के प्रति प्रेम और सम्मान की भावना और भी गहरी हो। इस अनावरण कार्यक्रम से पूरे क्षेत्र में शहीदों के सम्मान में एक नया उत्साह और गौरव का माहौल बना।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular