खुला कारागृह, महिला सुधार गृह एवं रेन बसेरों का किया निरीक्षण
अजमेर : 12 फरवरी 2025
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश महेन्द्र कुमार ढ़ाबी द्वारा केन्द्रीय कारागृह में स्थित खुली जेल एवं महिला सुधार गृह का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान विजिटर्स कमरे की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, बैरकों की सफाई, रसोई की सफाई व्यवस्था, पीने के साफ पानी की व्यवस्था, शौचालयों, स्नानघरों की सफाई एवं रखरखाव एवं सीवरेज सफाई की स्थिति का जायजा लिया गया। साथ ही कारागृहों मे निरूद्ध पुराने बंदी एवं असाध्य रोगों से पीड़ित बंदियों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी भी जानकारी प्राप्त की। वर्तमान में खुली जेल में 7 बंदी एवं महिला जेल में 31 महिला बंदी मौजूद हैं। निरीक्षण के दौरान जेलर सद्दाम हुसैन एवं महिला जेलर हिना खान भी उपस्थित रहें।
सचिव द्वारा आजाद पार्क के सामने, जेएलएन अस्पताल के पास एवं हृदय रोग विभाग के पास जेएलएन अस्पताल में बेसहारा व्यक्तियों के लिए संचालित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।
विज्ञापन
मौसमानुकूल समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं, पर्याप्त मात्रा में गद्दे, चादर, तकिया, कम्बल, रजाई, पीने योग्य पानी, सफाई एवं स्वच्छता, पुरुषों एवं महिलाओं के लिए पृथक-पृथक व समुचित स्नान एवं शौच व्यवस्था, स्नान हेतु मौसमानुकूल पानी की व्यवस्था, नियमित विद्यृत व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था, प्राथमिक चिकित्सा किट, समुचित अग्निरक्षण प्रणाली, 2 वर्ष से छोटे बच्चों के लिए विशेष भोजन की उपलब्धता, विशेष योग्यजनों, विमंदितों, बच्चों व वरिष्ठ नागरिकों को आवश्यकतानुसार विशेष सुविधाओं की उपलब्धता, बीमार व्यक्तियों को समुचित चिकित्सा के सबंध में विस्तृत रूप से जायजा लिया।