गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान
स्वच्छता पखवाड़े में गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के तहत रेलकर्मियों ने किया श्रमदान
अजमेर : 02 अक्टूबर 2024
रेलवे में 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़े के तहत विशेष सफाई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। स्वच्छता पखवाड़े के दौरान आज 2 अक्टूबर को गांधी जयंती व स्वच्छ भारत दिवस के अवसर पर श्रमदान अभियान चलाकर सफाई की गई। इसी क्रम में अजमेर मंडल पर विभिन्न स्टेशनों व कार्यालयों में रेलकर्मियों व अधिकारियों ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान में सहयोग किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी के अनुसार महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर मंडल कार्यालय अजमेर में मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल व अपर मंडल रेल प्रबंधक बलदेव राम सहित मंडल कार्यालय के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ पुष्प अर्पित करके व श्रमदान अभियान में उत्साह के साथ भाग लिया।
इसी प्रकार अजमेर कारखाना समूह में स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 के तहत स्वच्छता के लिए गहन श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्रमदान कार्यक्रम की शुरुआत लोको कारखाना के मुख्य गेट से की गई जिसमें मुख्य कारखाना प्रबंधक विकास आंनद व नोडल अधिकारी उप मुख्य कार्मिक अधिकारी अजमेर डॉ अरविन्द कुमार तथा सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा की गई। श्रमदान कार्यक्रम में अजमेर कारखाना समूह के लगभग 2000 कर्मचारियों ने भाग लिया। साथ ही श्रमदान कार्यक्रम में रेलवे के श्रमिक संगठनों ने भी भाग लिया।