Friday, October 24, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला कलक्टर ने किया नियंत्रण कक्षों का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया नियंत्रण कक्षों का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर ने किया नियंत्रण कक्षों का औचक निरीक्षण

अजमेर : 2 अगस्त 2025

जिला मुख्यालय स्थित बाढ़ नियंत्रण कक्ष एवं अभय कमांड पुलिस कंट्रोल रूम का शनिवार शाम को जिला कलक्टर लोक बंधु द्वारा आकस्मिक निरीक्षण किया गया। जिला कलक्टर लोकबंधु ने बाढ़ नियंत्रण कक्ष, ईओसी तथा टॉल फ्री नम्बर की व्यवस्थाएं देखी। नियंत्रण कक्ष की कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी ली। आपातकालीन स्थिति में अधिकारियों से तत्काल संपर्क करने के निर्देश दिए।

मानसून को देखते हुए अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए। उपखंड स्तर के अलावा अन्य विभागीय नियंत्रण कक्षों से भी लगातार संपर्क में रहे। नियंत्रण कक्ष पर आने वाले टेलीफोनों का रिकार्ड संधारित किया जाए। साथ ही उसे पर की गई कार्यवाही का भी दस्तावेजीकरण होना चाहिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

         इसी प्रकार उन्होंने अभय कमांड सेंटर स्थित पुलिस नियंत्रण कक्ष का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। यहां कैमरों के माध्यम से शहर पर सीधी नजर रखने के संबंध में जानकारी ली। समस्त कैमरों को सक्रिय रखने के निर्देश दिए। किसी कारणवश काम नहीं कर रहे कैमरों को तत्काल चालू करवाने के लिए कहा।

RELATED ARTICLES

Most Popular