Wednesday, March 12, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया गगवाना शिविर का निरीक्षण

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया गगवाना शिविर का निरीक्षण

फार्मर रजिस्ट्री शिविर

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने किया गगवाना शिविर का निरीक्षण

पात्र किसानों को अधिकाधिक योजनाओं का लाभ दिलाने के दिए निर्देश

  अजमेर : 4 मार्च 2025

जिला कलक्टर लोक बन्धु ने मंगलवार को ग्राम पंचायत गगवाना में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिला कलक्टर ने फॉर्मर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया का अवलोकन किया एवं शिविर में उपस्थित ग्रामीणों से चर्चा की। समस्त किसानों को आवश्यक रूप से एग्रीस्टैक योजना से जोड़ने के निर्देश दिए। इससे सरकार की लाभकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहेगा। संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

         उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी ने बताया कि जिला कलक्टर लोक बन्धु के द्वारा गगवाना में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का अवलोकन कर प्रत्येक किसान को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। शत प्रतिशत किसानों के एग्रीस्टैक योजना से जुड़ने तक कार्य किया जाए। राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ और जानकारी शिविर में आने वाले प्रत्येक पात्र किसान तक पहुंचे। उन्होंने किसानों की सुविधा के लिए पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। अधिकारियों और कर्मचारियों को किसानों की सहायता करने और उन्हें जागरूक करने के लिए तत्पर रहने को कहा। साथ ही अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने को कहा कि शिविर में आए किसानों को कृषि, पशुपालन और अन्य विभागों से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाए ताकि वे अधिकाधिक सरकारी लाभ प्राप्त कर सकें।

विज्ञापन
विज्ञापन

         उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने शिविर में रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की समीक्षा की। अधिकारियों को किसान सम्मान निधि के किसानों का रजिस्ट्रेशन शत प्रतिशत पूर्ण करने के लिए शिविरों के व्यापक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए शिविर में समुचित व्यवस्थाए सुनिश्चित की जाए।

         जिला कलक्टर लोक बन्धु ने कहा कि एग्रीस्टैक योजना के माध्यम से फॉर्मर रजिस्ट्री कैम्प आयोजित हो रहे है। यह सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना है। आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान का दस्तावेज है उसी प्रकार फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्ड कृषकों के डेटाबेस का दस्तावेज है। जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों एवं उपस्थित शिविर प्रभारी से नियमित शिविरों की मॉनिटरिंग करते हुए अधिकाधिक फॉर्मर रजिस्ट्री पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया।

         जिला कलक्टर ने निरीक्षण के दौरान चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि शिविर के माध्यम से मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग संबंधी योजनाओं से पात्रों को लाभान्वित करें। ई केवाईसी करावें, टीकाकरण सुनिश्चित करें एवं पशु विभाग के अधिकारियों को मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना के तहत अधिकाधिक पशुपालकों के पशुधन का बीमा कर उन्हें आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने को कहा। समाज कल्याण विभाग को शिविर में आने वाले पात्र आगंतुकों के पेंशन सत्यापन का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए।

         इस दौरान सरपंच गुलजान खानम, विकास अधिकारी सुधीर पाठक, तहसीलदार ओम सिंह सहित संबंधित अधिकारी, किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular