Thursday, March 13, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती...

जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई

सतर्कता समिति की बैठक आयोजित

2 प्रकरणों का हुआ निस्तारण

अजमेर, 16 अगस्त। जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें 2 प्रकरणों का निस्तारण कर आम जन को राहत प्रदान की गई।

जिला कलक्टर डॉ. भारती दीक्षित की अध्यक्षता में जिला जन अभियोग एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें 8 प्रकरणों की सुनवाई कर 2 प्रकरण निस्तारित हुए। लोहार वाड़ा में विभिन्न स्थानों पर से अतिक्रमण हटने तथा सोमलपुर गांव में आईजीएल कम्पनी द्वारा खोदी गई सड़क सही करने के कारण इन प्रकरणों को ड्रॉप किया गया।

आदर्श नगर नसीराबाद रोड़ से नाका मदार श्रीनगर रोड़ तक बाईपास के प्रस्तावित मार्ग पर एक वर्ष की अवधि में हुए अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देशित किया गया। साथ ही नए अतिक्रमण रोकने के लिए भी कहा। पुष्कर में दड़ा पर अतिक्रमण की जांच ईटीएस मशीन से करवाकर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगा। हाथी भाटा पावर हाउस के सामने ब्यावर रोड़ अण्डर पास के नाले के प्रकरण में नाले का बहाव सही करने के निर्देश दिए। श्री लक्ष्मीनारायण ग्राम सेवा सहकारी समिति पीसांगन के उपभोक्ताओं को भुगतान की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular