Wednesday, October 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरजिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित

     अजमेर : 24 जुलाई 2025

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक में गुरूवार को जिला कलक्टर लोक बन्धु ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के निर्देश प्रदान किए।

                  जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में जिला जल एवं स्वच्छता समिति (डीडब्ल्यूएमएस) की बैठक गुरूवार को आयोजित हुई। इसमें जिला कलक्टर ने जल जीवन मिशन के समस्त बकाया कनेक्शन तत्काल करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार मेजर प्रोजेक्ट के कार्य की गति बढ़ा कर बकाया नल कनेक्शन तत्काल जारी किए जाने के लिए भी निर्देशित किया। किए गए नल कनेक्शनों को पॉर्टल पर अपलोड करें। एफएचटीसी ग्रामों के समस्त आंगनबाडी केन्द्र, विद्यालय एवं ग्राम पंचायत भवन को नल कनेक्शन से जोड़ना सुनिश्चित करें। इसके लिए विद्यालयों के डाटा विभाग आपस में साझा करेंगे।

विज्ञापन
विज्ञापन

                  उन्होंने कहा कि जल जीवन से सम्बन्धित भुगतान शीघ्र करवाने के लिए विभागीय अधिकारी सक्षम स्तर के साथ लगातार सम्पर्क में रहेंगे। क्षेत्र से लगातार पेयजल के नमूने लेते रहे। इनकी जांच करवाएं। शुद्ध पेयजल की सप्लाई सुनिश्चित की जाए। विभिन्न स्थानों पर से लिकेज रोकें। सम्पर्क पोर्टल, जनसुनवाई एवं सीपीग्राम पोर्टल के प्रकरणों को प्राथमिकता से निपटाएं। ई-फाईल तथा ई-डाक के प्रकरणों में औसत निस्तारण समय कम करने का प्रयास करें।

                  इस अवसर पर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता  रामचन्द्र राड़,  राजीव कुमार सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular