Site icon Marudhara Today

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

जिला पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित

अजमेर :10 मार्च 2025

जिला पर्यावरण समिति की बैठक जिला कलक्टर लोक बन्धु की अध्यक्षता में सोमवार को आयोजित हुई। उप वन संरक्षक विरेन्द्र सिंह जोरा ने विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखे।
उप वन संरक्षक विरेन्द्र सिंह जोरा ने बताया कि जिला पर्यावरण समिति की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की। पर्यावरण से सम्बन्धित विभिन्न बिन्दुओं पर विचार विमर्श किया गया। आनासागर को वेटलेण्ड घोषित करने के सम्बन्ध में चर्चा की गई। इसके लिए नगर निगम, अजमेर विकास प्राधिकरण, प्रशासन, राजस्व, विधि एवं सिंचाई सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों की एक समिति गठित की जाएगी। इसके द्वारा वेटलेण्ड घोषित करने के लिए जांच रिपोर्ट तैयार की जाएगी। इस रिपोर्ट को शीघ्र ही अग्रिम कार्यवाही के लिए सक्षम स्तर पर भेजा जाएगा।

विज्ञापन

उन्होंने बताया कि हरियालो राजस्थान के अन्तर्गत लगाए गए पौधों की जीवितता के सम्बन्ध में भी चर्चा हुई। इस वर्ष भी बडे स्तर पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसकी वार्षिक कार्ययोजना बनाकर समस्त विभाग प्रस्तुत करेंगे। आनासागर में गिरने वाले नालों का पानी उचित उपचार के पश्चात ही आनासागर में छोड़ा जाए। प्रवासियों पक्षियों के लिए भी पर्याप्त स्थान होना चाहिए। जिले में प्लास्टिक की थैलियों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही जारी रहे।
इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त देशल दान, अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी , अजमेर विकास प्राधिकरण के उपायुक्त सूर्यकान्त शर्मा, उपखण्ड अधिकारी पदमा देवी सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version