जिला स्तरीय जनसुनवाई आयोजित, सुने अभाव अभियोग
अजमेर, 16 अगस्त। जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुआ। इसमें अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने 30 प्रार्थियों के अभाव अभियोग सुने।
अतिरिक्त जिला कलक्टर ज्योति ककवानी ने कहा कि सरकार द्वारा जनसुनवाई के लिए त्राी स्तरीय व्यवस्था लागू की गई है। इसके अन्तर्गत प्रथम गुरूवार को ग्राम पंचायत, द्वितीय गुरूवार को उपखण्ड तथा तृतीय गुरूवार को जिला स्तर पर जनसुनवाई होती है। अगस्त माह के तृतीय गुरूवार को स्वाधीनता दिवस होने के कारण जिला स्तरीय जन सुनवाई शुक्रवार को आयोजित हुई। अजमेर जिले की जन सुनवाई कलेक्ट्रेट स्थित डीओआईटी वीसी रूम में हुई। इसमें 30 प्रकरण प्राप्त हुए। इनमें से दो प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष प्रकरणों को निस्तारण के लिए सम्बन्धित विभागों को अग्रेसित किया गया। जनसुनवाई की वीसी के माध्यम से उच्च स्तर से मॉनिटरिंग भी की गई।