जिले में निवेश को करें प्रोत्साहित – जिला कलक्टर लोक बन्धु
जिले में निवेश को करें प्रोत्साहित – जिला कलक्टर लोक बन्धु
अजमेर :18 जनवरी 2025
जिले में निवेश को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में जिला कलक्टर लोक बन्धु द्वारा निर्देश प्रदान किए गए। उन्होंने यह बात जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र की बैठकों में कही।
जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक धमेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय समीक्षा समिति तथा विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक आयोजित हुई। इसकी अध्यक्षता जिला कलक्टर लोक बन्धु ने की। इनमें जिले में निवेश को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में चर्चा कर आवश्यक निर्देश प्रदान किए गए। विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र की बैठक में जिले के औद्योगिक क्षेत्रों से जुड़े औद्योगिक संगठनों के पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई। औद्योगिक क्षेत्रों की समस्याओं से पदाधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। इन समस्याओं पर विचार विर्मश के उपरान्त विभागीय अधिकारियों को निराकराण के निर्देश प्रदान किए गए।
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार जिला स्तरीय समिति की बैठक में राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। जिले में निवेश को बढ़ावा देने के निर्देश प्रदान किए गए। समिति को प्राप्त 8 प्रस्तावों पर विचार विमर्श हुआ। इनका निस्तारण किया गया। जिले में निवेश के माध्यम से रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। राइजिंग राजस्थान के अन्तर्गत किए गए एमओयू को फॉलो करने के निर्देश दिए गए। सम्बन्धित विभाग स्टेट नोडल के साथ लगातार संपर्क में रहेंगे। प्रत्येक एमओयू के लिए माइलस्टोन के अनुसार टास्क क्रिएट कर कार्यवाही करें। एमओयू को धरातल पर उतारने के लिए प्रयास किया जाए।