जोधपुर विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर एवं प्रमुख उद्योगपति सर्वेश्वर पाल सहगल ने यहां कहा है कि देश कि भावी पीढ़ी जीवन में सफलता अर्जित करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर पूरी एकाग्रता के साथ उन्हें प्राप्त करने के लिए प्रयास करें। लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि बच्चे पूर्ण रूप से अनुशासित होकर समयबद्ध दिनचर्या का पालन करें। करणी स्पोर्ट्स राइफल शूटिंग अकादमी रेंज पर आयोजित तीन दिवसीय जिला राइफल शूटिंग चैंपियनशिप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहगल ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित करते हुए कहां की ऐसी अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त रेंज पर प्रारंभिक स्तर पर सफलताएं प्राप्त करने के बाद आने वाली प्रतियोगिताओं में इसका लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि मोबाइल संस्कृति से घिरी आज की युवा पीढ़ी इसका उतना ही इस्तेमाल करें जितनी दैनिक जीवन में इसकी आवश्यकता हो। जीवन में सफलता प्राप्त करने के लिए जरूरी है कि पूर्ण समर्पित भाव से मेहनत करें। चंद्रवरदाई नगर स्थित साकेत नगर में करणी स्पोर्ट्स शूंटिंग रेंज पर तीन दिवसीय प्रतियोगिता में 300 से अधिक छात्र-छात्रा पुरुष एवं महिलाओं ने भाग लेकर अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। समापन समारोह के अध्यक्ष अजमेर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान सिंह ने इस अवसर पर कहा कि राइफल शूटिंग खेल दिन प्रतिदिन अपनी लोकप्रियता बढ़ा रहा है, जहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन के साथ हम सफलता अर्जित कर रहे हैं। पढ़ाई के साथ खेलों को भी अहम स्थान देते हुए इसके माध्यम से अपना केरियर भी चुने। विशिष्ट अतिथि राजस्थान पुलिस सेवा अधिकारी रामगंज थाना प्रभारी रविंद्र सिंह खींची ने इस अवसर पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय खेल जगत में अन्य खेलों के साथ-साथ अब राइफल शूटिंग भी प्रमुखता के साथ उभर रहा है जहां ओलंपिक स्तर पर भी भारतीय शूटर अपना बेहतर प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। समारोह में जयपुर के कुंडू फाइट मार्शल आर्ट के स्वर्ण पदक विजेता हिम्मत सिंह राठौड़, अंतर्राष्ट्रीय बास्केटबॉल तकनीकी अधिकारी विनीत लोहिया, जिला राइफल्स शूंटिंग एसोसिएशन की सचिन वाहिद खान, अमरदीप सिंह ,राहुल शर्मा ,अनुपम अग्रवाल एवं अन्य अतिथियों ने अपने विचार व्यक्त किये। प्रतियोगिता की आयोजन सचिव हिम्मत सिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग के विजेता इस प्रकार रहे।