अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने सोमवार दोपहर सम्राट पृथ्वीराज चैहान राजकीय महाविद्यालय में अपनी दस सूत्री मांगों को लेकर प्राचार्य कक्ष के बाहर जमकर विरोध प्रदर्षन किया और बाद में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने उग्र प्रदर्षन करते हुए प्रचार्य के चैम्बर पहुंचे और प्राचार्य का घेराव करते हुए नारेबाजी करते हुए करीब एक घंटे तक धरने पर बैठ गए। इसके बाद सूत्रीय मांग का एक ज्ञापन काॅलेज प्राचार्य मनोज कुमार को सौंपा ज्ञापन।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य आसुराम डूकिया के नेतृत्व में जीसीए कॉलेज में मंगलवार को प्रदर्शन किया गया। डूकिया ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कॉलेज प्राचार्य को दिया गया है। स्टूडेंट लंबे समय से इन समस्याओं को लेकर परेशान है। प्राचार्य को ज्ञापन देकर जल्द इन मांगों को पूरा करने की मांग रखी गई है। इस दौरान लक्ष्यराज सैनी, अभिषेक रावत, अश्विनी वैष्णव, प्रतीक, रामकिशोर, अमित आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।