एसोसिएशन आफ सर्जनस ऑफ़ इंडिया की सतत शिक्षण एवं प्रशिक्षण योजना के तहत जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के सर्जरी विभाग ने आज एक कार्यशाला आयोजित की।
कार्यशाला का शुभारंभ प्रधानाचार्य डा. वीर बहादुर सिंह एवं अधीक्षक अरविंद खरे ने किया। डॉ. वीर बहादुर सिंह ने इन प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से मरीजों के उपचार में बहुत मदद मिलेगी तथा संबंध में मरीजों के हित में सभी तरह के नवीन संसाधन उपलब्ध कराए जाएंगे।
विभागाध्यक्ष डॉ शिवकुमार बुनकर ने बताया कि विभाग के रेसीडेंट चिकित्सकों के लिए नवीन तकनीक से आंतों के ऑपरेशन करने की विधि को पहले समझाया गया फिर उन्हीं के हाथों से मॉडल पर कराया गया।
डॉ श्याम भूतड़ा ने बताया कि इस नई तकनीक से ऑपरेशन में कम समय लगता है, रक्तस्राव भी काम होता है तथा यह अधिक कारगर है।
इस अवसर पर डॉ संजीव महेश्वरी डॉ अमित यादव तथा सर्जरी विभाग के डा प्रदीप वर्मा, डॉ शिवाजी, डॉ कल्पना, डा रामप्रसाद, डॉ भागचंद, डॉ दिनेश यादव सहित 50 से अधिक रेजीडेंट चिकित्सक उपस्थित थे।