Marudhara Today

जैन विचार समाज की धरोहर, युवा आत्मसात करें- देवनानी

पर्यूषण पर्व के समापन पर नसियां पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष

जैन समाज ने किया देवनानी का अभिनंदन

अजमेर : 17 सितम्बर 2024

विधानसभा अध्यक्ष  वासुदेव देवनानी ने कहा कि जैन समाज सिर्फ एक समाजभर नहीं बल्कि आदर्श विचार है, जो समाज की धरोहर है। युवा पीढ़ी जैन आदर्शों का आत्मसात करे तो सारी समस्याओं का समाधान हो सकता है।

            विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने मंगलवार को नसियां जी में जैन समाज के पर्यूषण पर्व के समापन कार्यक्रम में भाग लिया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जैन समाज के उच्च आदर्श एवं विचार समाज की धरोहर हैं। हमें अपने जीवन को आगे बढ़ाने के लिए, जीवन के उच्च प्रतिमान स्थापित करने के लिए जैन विचारों को जीवन में अंगीकार करना चाहिए। 

            उन्होंने कहा कि जैन संतों के विचार पूरे विश्व के लिए प्रेरणादायक हैं। समाज का प्रत्येक व्यक्ति इन विचारों से लाभान्वित हो सकता है। इन विचारों को अंगीकार कर सफलता की राह पर आगे बढ़ सकता है। जैन एक स्वावलंबी समाज है जिसने सदैव व्यापक हित में आमजन की सेवा के लिए कार्य किए।

 इस अवसर पर जैन धर्मालयों के आगे से अतिक्रमण हटाने, जैन महिलाओं के अपहरण के बाद पुलिस को त्वरित गति से निर्देश देकर बचाव अभियान चलाने एवं आचार्य विद्यासागर पैनोरमा स्वीकृत कराने पर जैन समाज के प्रतिनिधयों ने श्री देवानानी का अभिनंदन किया। इस अवसर पर श्री दिगम्बर जैन सिद्धकूट चैत्यालय मंदिर ट्रस्ट के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version