Site icon Marudhara Today

डीआरएम कार्यालय व होटल प्रताप पैलेस पर नोटिस चस्पा करने के निर्देष !!

फिल्म जाॅली एलएलबी-3 की शूटिंग में न्याय पालिका की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए अजमेर बार एसोषिएसन अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह व अजमेर के वकीलों की ओर से कोर्ट में पेष की गई, याचिका के बाद मंगलवार को कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, अरषद वारसी, फिल्म निदेषक सुभाष कपूर कोर्ट में पेष नही हुए, जहां कोर्ट ने इन तीनों के नाम नोटिस चस्पा करने के आदेष जारी किए है। इस मामले में 6 जनों के नाम पर वाद दायर हुआ था | एडवोकेट प्रशांत यादव ने मामले में कहा कि कोर्ट में सुनवाई शुरू होते ही जज यश बिश्नोई के द्वारा नोटिस दिए थे। जिसमें से डीआरएम, जिला कलेक्टर और सिविल लाइन थाना प्रभारी की ओर से वकील कोर्ट में पेश हुए और अपना पक्ष रखा।

जिला बार एसोसिएषन के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह राठौड ने बताया कि अब इस मामले में सुनवाई बुधवार 8 मई 2024 को होने वाली है, आज जो नोटिस जारी हुए है, उसमें न्यायालय के स्पष्ट आदेष है कि अगर बुधवार 8 मई को कोर्ट में अक्षय कुमार, अरषद वारसी, सुभाष कपूर व डीआरएम पेष नही हुए तो एक तरफा कार्यवाही हो सकती है।
कोर्ट द्वारा नोटिस जारी होने पर डीआरएम राजीव धनखड ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम न्यायालय का सम्मान करते है और आज मेरे कार्यालय में कोर्ट का नोटिस प्राप्त हुआ है, जिसे पढने के बाद कोर्ट में जवाब दिया जाएगा।

आपको बता दे कि अजमेर जिला बार एसोएिसषन के अध्यक्ष चन्द्रभान सिंह व वकीलों द्वारा आरोप लगाया गया कि फिल्म जाॅली एल एल बी-3 की शूटिंग में जो दृष्य फिल्माये जा रहे है, उनके माध्यम से न्यायाधीष व वकीलों की मान, सम्मान, मर्यादा व प्रतिष्ठता धूमिल की जा रही है, जबकि न्याय पालिका में ऐसा कुछ नही होता है। वकीलो का आरोप है कि डीआरएम आॅफिस में स्थित बैक में आने वाले लोगों के साथ भी फिल्म प्रोडक्षन के बांउसरों द्वारा अभद्र व्यवहार व धक्का-मुक्की की जा रही है, जिसके कारण बैंक से जुडे लोगों को भारी परेषानी का सामना करना पड रहा है। मामले में अगली सुनवाई बुधवार 8 मई को होगी।

Exit mobile version