डेयरी अध्यक्ष चौधरी एशिया पैसिफिक 2024 में लेगें भाग !!

अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन द्वारा आगामी 26 जून से 28 जून तक कोच्चि केरल में  प्रथम एशिया महाद्वीप प्रादेशिक डेयरी सम्मेलन एशिया पैसिफिक 2024 का आयोजन किया जाएगा ! एशिया पेसिफिक 2024 में अजमेर डेयरी के अध्यक्ष एवं अंतर्राष्ट्रीय डेयरी फेडरेशन के सदस्य रामचंद्र चौधरी भाग लेंगे ।

डेयरी अध्यक्ष रामचंद्र चौधरी ने बताया कि एशिया पैसिफिक 2024 में डेयरी क्षेत्र से डेयरी विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधियों को आमन्त्रित किया गया है। जिसका मुख्य विचारणीय विषय “डेयरी में किसान केन्द्रित नवाचार” होगा।

उन्होंने बताया कि एशिया पैसिफिक 2024 में भविष्य में डेयरी क्षेत्र में एशिया महाद्वीप की डेयरी समस्याओं पर विषय विशेषज्ञ, जनप्रतिनिधि (डेयरी क्षेत्र) उच्च कोटि के व्याखान देंगे एवं दुग्ध संकलन में वृद्धि, विपणन एवं पशु पालना की भावी समस्याओं पर गहनता से 3 दिवसीय चिन्तन-मनन होगा ! दुग्ध उत्पादन एवं विपणन क्षेत्र में पारदर्शिता आदि विषयों पर रिपोर्ट तैयारी करके अन्तराष्ट्रीय डेयरी फैडरेशन को प्रस्तुत की जायेगी। सम्मेलन में देश-विदेश एवं एशिया महाद्वीप क्षेत्र के विषय विशेषज्ञ, एवं पदाधिकारी भाग लेंगे। यह सम्मेलन देश में डेयरी क्षेत्र के विकास में अग्रणीय भूमिका निभायेगा ।