तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
Mohit Jain
तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक आयोजित
अजमेर :24 फरवरी 2025
तहसील स्तरीय खाद्य सुरक्षा एवं सतर्कता समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया।
जिला रसद अधिकारी रतन कौर ने बताया कि बैठक में समिति के सदस्य आनंद चौधरी, लक्ष्मी पाराशर, अर्चना जैन, कमल पंवार, भगवान सिंह रावत, रूपसिंह, बलराम, मेवाराम, दीपक सारवान, अनुराधा पारीक, मानाराम व श्यामलाल आदि के द्वारा सरकार की वर्तमान गिव-अप योजना पर चर्चा की गई।
उन्होंने बताया कि अभियान के अन्तर्गत कोई भी व्यक्ति आयकर दाता सरकारी, अर्द्धसरकारी कर्मचारी, चार पहिया वाहन उपभोक्ता तथा एक लाख वार्षिक आय से अधिक होने पर खाद्य सुरक्षा योजना से स्वतः निष्कासित हो जाए। इससे पात्र व्यक्ति इसका लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसकी अवधि समाप्ति पश्चात् चालान तथा कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
विज्ञापन
उन्होंने बताया कि प्रार्थी खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित होने के लिए ई-मित्र से आवेदन करें। आवेदन फार्म में पात्राता व अपात्राता की श्रेणी का सम्पूर्ण उल्लेख है। इससे नियमानुसार पात्राता अनुसार, प्रार्थी आवेदन करें। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से जुड़ें लाभार्थियों की अंगुलियों की छाप व आंखों का स्केल नहीं होने पर उनके लिए सरकार द्वारा ई-केवाईसी में छूट प्रदान की गई है।
बैठक में जिला रसद अधिकारी द्वितीय नीरज कुमार जैन, प्रवर्तन निरीक्षक अतुल बड़ाया, सोनल गर्ग मुकेश बुगालिया उपस्थित रहे।