Monday, March 10, 2025
spot_img
Homeअजमेरदेवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के अभिनंदन समारोह को लेकर किया गया जनसंपर्क

  कार्यक्रम के पोस्टर का किया विमोचन

अजमेर : 8 मार्च 2025

राजस्थान गुर्जर महासभा द्वारा देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना के सम्मान में 16 मार्च को एक भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर भड़ाना को गुर्जर गौरव रत्न से भी सम्मानित किया जाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

  समारोह को लेकर महासभा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया। इसके लिए शनिवार को वैशाली नगर, माकड़वाली, पदमपुरा, हासियावास, छातड़ी, रसूलपुरा, कांकरिया सहित अन्य गांवों में संपर्क कर स्थानीय नागरिकों को समारोह में भाग लेने का आमंत्रण दिया गया।

   जनसंपर्क अभियान के दौरान समारोह के पोस्टर का भी विमोचन किया गया। महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि भड़ाना ने समाज के उत्थान और कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए हैं। उनके सतत प्रयासों से वर्तमान बजटीय घोषणाओं में पीसांगन एवं नसीराबाद में देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय , आसींद , देवमाली में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित अन्य स्वीकृति मिली। 

   गुर्जर महासभा ने समाज के सभी लोगों से इस कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है। इससे समाज के गौरवशाली नेतृत्व का सम्मान किया जा सके। समारोह को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है। इसे ऐतिहासिक बनाने के लिए पूरी तैयारियां की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular