दौराई के लोगों ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन !!

दोराई क्षेत्र के लोगों ने आज अजमेर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर उपनरीय मार्गो पर चलने वाली बसों को चालू करवाने कि मांग की गई। बस चालकों को समय पर वेतन नही मिलने से बस चालक कई दिनों से हड़ताल पर है और बसों का संचालन बंद पडा है। ग्रामीण क्षेत्रों के लिये रोडवेज व प्राइवेट बस सेवाओ की सर्विसेज उपलब्ध नहीं हैं तथा इसी कारण से राजस्थान सरकार के द्वारा जरिए नगर निगम अजमेर द्वारा उपनगरीय मार्गो पर जो कि अजमेर शहर के नजदीकी पेराफेरी गाँवों तथा अन्य आस-पास के गाँवों के लिये उपनगरीय बस सेवा को संचालित करने का निर्णय किया गया था तथा उक्त मार्गो पर बस सेवाएँ चालू की गई थी, जिससे आसपास के तथा ग्रामीण परिवेश के नागरिको, बुजर्गों तथा पढने वाले स्कूली व कॉलेज के छात्रों व छात्राओं तथा अन्य वर्ग के धार्मिक श्रद्धालुओं को काफी फायदा मिलता था तथा उन्हें आने जाने में काफी सुविधा व कम खर्चे में आवागमन के साधन उपलब्ध हो रहे थें।