धनबाद मण्डल पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा का

IMG-20240730-WA0180

 

संचालन समय में आंशिक परिवर्तन

 

 रेलवे द्वारा धनबाद मण्डल पर अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा का संचालन समय में आंषिक परिवर्तन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 12988, अजमेर-सियालदाह एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 04.12.2024 से अजमेर से प्रस्थान करेगी वह मार्ग में कोडरमा स्टेशन पर 09.02 बजे आगमन व 09.04 बजे प्रस्थान, हजारीबाग स्टेशन पर 09.31 बजे आगमन व 09.33 बजे प्रस्थान, पारसनाथ स्टेशन पर 09.56 बजे आगमन व 09.58 बजे प्रस्थान एवं धनबाद स्टेशन पर 10.40 बजे आगमन व 10.45 बजे प्रस्थान करेगी।