नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार पीएम पद की ली शपथ !!

WhatsApp Image 2024-06-10 at 12.48.48 PM

केंद्र में तीसरी बार एनडीए सरकार बनने और नरेंद्र मोदी के तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ग्रहण करने पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है तो वही अजमेर भाजपा जिला संगठन ने रविवार को जश्न मनाते हुए शहर में आतिषबाजी कर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुषी का इजहार किया।
चुनाव परिणाम आने के छठे दिन रविवार 9 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित 72 मंत्रियों ने शपथ ली, जिसमें अजमेर के सांसद भागीरथ चैधरी सहित राजस्थान के अर्जुन राम मेघवाल, भूपेन्द्र सिंह यादव व जोधपुर से गजेन्द्र ंिसंह शेखावत ने भी मंत्री पद की शपथ ली, पीएम नरेन्द्र मोदी के विष्वास पात्र माने जाने वाले अर्जुनराम मेघवाल व गजेन्द्र सिंह शेखावत को तीसरी बार तो वही भूपेन्द्र यादव को दूसरी बार मंत्रीमंडल में पीएम मोदी ने शामिल किया है।
अजमेर शहर में देर रात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा महावीर सर्किल पर आतिषबाजी कर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुषी व्यक्त की है। भाजपाइयों का कहना है कि भागीरथ चैधरी दूसरी बार सांसद चुने गए और इस बार मोदी ने उन्हें केन्द्रीय राज्य मंत्री बनाकर मोदी सरकार के मंत्रीमंडल में शामिल किया है, जिससे अजमेर लोकसभा का विकास अब दस कदम आगे बढेगा। राजस्थान में 25 में से 14 सीटें जीतने के बावजूद पीएम मोदी ने राजस्थान को तवज्जों देते हुए चार संासदों को अपने मंत्रीमंडल में शामिल किया है।