Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeअजमेरनर्सिंग पेशा नहीं समाज सेवा - देवनानी, नर्सिंग एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह...

नर्सिंग पेशा नहीं समाज सेवा – देवनानी, नर्सिंग एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की जिला शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने ली शपथ

नर्सिंग पेशा नहीं समाज सेवा – देवनानी

मानव सेवा ही ईश्वर सेवा – ओमप्रकाश भड़ाना

अजमेर : 15 फरवरी 2025

राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की जिला शाखा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन प्रकाश मीणा ने शनिवार को मेडिकल कॉलेज सभागार में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में पद पर कर्तव्य निष्ठापूर्ण निर्वहन की शपथ ली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी एवं विशिष्ट अतिथि देव नारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना रहे।

विज्ञापन
विज्ञापन

 शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि  वासुदेव देवनानी ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष को बधाई देते हुए कहा कि नर्सिंग केवल एक पेशा नहीं, बल्कि सेवा का कार्य है। उन्होंने नर्सिंग समुदाय की महत्वपूर्ण भूमिका की सराहना करते हुए कहा कि यह पेशा समर्पण, करुणा और मानवता की मिसाल है।

    उन्होंने कहा कि शपथ के साथ ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष की जिम्मेदारी में भी बढ़ोतरी हुई है। नेतृत्व करता की जिम्मेदारी बढ़ जाती है। चिकित्सा और शिक्षा व्यवसाय नहीं , इसमें सेवा भावना रखने वालों को ही आगे आना चाहिए। अस्पताल पहुंचने पर मरीज एवं सहायक को नर्स द्वारा मिली मानवीय संवेदना आधा उपचार कर देती है। 

उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता की भावना केवल चुनाव तक ही सीमित रखनी चाहिए। इसके पश्चात सबको आपसी सहयोग से आगे बढ़ाने की भावना रखनी चाहिए। इससे संगठन सबकी मांगे बिना भेदभाव के रख सकेगा। राजकीय सेवा में राजनीतिक टिप्पणियों से तटस्थ रहें। चिकित्सा सेवाओं में भेदभाव की गुंजाइश नहीं। दल, राजनीति , जाती , समाज ,क्षेत्र में बट कर सेवा नहीं कर पाएंगे। चिकित्सा सेवा हर प्रकार के पूर्वाग्रह से ऊपर उठकर कार्य करने का क्षेत्र। मेरा कार्य भी तटस्थ रहकर सबको साथ लेकर चलने का है। 

    उन्होंने कहा कि अपने कर्तव्य का निर्वहन त्याग और समर्पण की भावना से करें। स्वामी विवेकानंद, महाराणा प्रताप जैसे महान व्यक्तित्व का अनुसरण करें। अस्पताल को राज्य में सेवा के क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ बनाने का प्रयास करें। अस्पताल में स्पीकर हेल्प डेस्क स्थापित की गई है । इससे नर्सिंग समुदाय द्वारा अब तक 2 हजार से अधिक मरीजों की सहायता कर कीर्तिमान स्थापित किया गया। 

    उन्होंने बताया कि पिछले बजट में सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक के लिए 65 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई। अवसंरचना के विकास में बजट की कमी नहीं आने दी जाएगी। परन्तु मूलभूत सुविधाओं के साथ हमें सेवाभाव , समर्पण, संवेदनशीलता से जीवन दान देने का कार्य करना होगा। अस्पताल परिसर में चिकित्सक, नर्सेज एवं प्रशासन टीम रूप में कार्य कर आमजन को स्वास्थ्य लाभ देवे। 

  विशिष्ट अतिथि  ओमप्रकाश भड़ाना ने भी नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं और आशा व्यक्त की कि नई टीम नर्सेज के हितों की रक्षा और उनके कल्याण के लिए प्रभावी कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि चिकित्सा भगवान का रूप होता है परंतु चिकित्सक को भगवान बनाने के पीछे नर्स का योगदान होता है। नर्स भावनात्मक सेवा एवं देखभाल से मरीज को रोग उन्मुक्त करते हैं। अपने कर्तव्य का निर्वहन पूर्ण निष्ठा से करें। मानव सेवा ईश्वर प्राप्ति का मार्ग मानकर प्रत्येक मरीज का उपचार ईश्वर पूजा मानकर करें। 

    प्राचार्य डॉ अनिल सांवरिया एवं अधीक्षक अरविंद खरे ने अपने उद्बोधन में कहा कि नर्सिंग समुदाय चिकित्सालय में मरीजों की सेवा में पहली कड़ी है जो मरीजों को सेवा देती है। कोविड महामारी के दौरान भी नर्सिंग कर्मियों द्वारा दी गई सेवा सराहनीय है।

  नवनिर्वाचित अध्यक्ष चेतन प्रकाश मीणा ने संगठन के सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया और आश्वासन दिया कि वे नर्सिंग समुदाय के अधिकारों के लिए प्रतिबद्ध रहेंगे।

  इस अवसर पर नर्सिंग अधीक्षक मीनाक्षी मसीह , उपेक्षक डॉ मनोज यादव, प्रधानाचार्य नर्सिंग कॉलेज डॉ सुनीता रोयला , सहित बड़ी संख्या में नर्सिंग समुदाय के सदस्य, चिकित्सा जगत से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular