Saturday, February 22, 2025
spot_img
Homeराजस्थाननाडोल में हजरत अशरफ अली बाबा(दादापीर साहब )का 48वां सालाना उर्स 15...

नाडोल में हजरत अशरफ अली बाबा(दादापीर साहब )का 48वां सालाना उर्स 15 मई को !!

कस्बे के पाली उदयपुर हाईवे देसूरी रोड स्थित  हिन्दु-मुस्लिम कौमी एकता के प्रतीक हजरत अशरफ अली बाबा (दादापीर साहब) का 48  वां सालाना उर्स 15 मई बुधवार को  आयोजित होगा इन्तजामिया उर्स कमेटी के सदर अयाज भाई ने बताया कि 14 मई मंगलवार रात्री को नमाजे इशा के बाद मिलादुन्नबी का प्रोग्राम होगा  उर्स के दिन 15 मई बुधवार को  अलसुबह दरगाह शरीफ आस्ताने की गुलपोशी की रस्म अदा की जाएगी इसके बाद कुरानख्वानी होगी नमाज ए जोहर के बाद मदरसे से ढोल-ताशो के साथ चादर का जुलुस रवाना होकर मुख्य मार्गो से होता हुआ हजरत अशरफ अली बाबा (दादापीर साहब) दरगाह परिसर पहुच अकीदतमंदो की उपस्थिति में आस्तान ए औलिया पर चादर चढाने की रस्म अदा की जाएगी नमाजे इशा के बाद रात्री को महफिल ए कव्वाली का प्रोग्राम होगा जिसमे हिन्दुस्तान के मशहूर फनकार सलीम राजा मुम्बई, पगड़ीबंध कव्वाल  फिरोज साबरी जोधपुर द्वारा शानदार  कव्वालिया पेश की जाएगी उर्स में हाट बाजार में झूले एवं दुकाने लगाने वालो के लिए स्थान व लाईट की उचित व्यवस्था की गई है उर्स मे आने वाले जायरीनो के लिए लंगर की व्यवस्था है|

RELATED ARTICLES

Most Popular