नारी की सुंदरता साड़ी में झलकती है !!

साड़ी को विभिन्न प्रकार से कैसे पहना जाए यह सिखाया स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम पर जो की छतरी योजना स्थित विद्यासागर तपोवन में संचालित हो रहा है कार्यक्रम के संयोजक एवम महा समिति की अध्यक्ष  रूप श्री जैन ने कहा कि दिगंबर जैन महासमिति के द्वारा संचालित स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम में बहुत रुझान है महिलाओं का और बच्चों का आज ब्यूटीशियन अंजलि के द्वारा भारतीय साड़ी को कितने प्रकार से पहना जाए सिखाया गया परिंदा सजाओ में बच्चों व  बड़ों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जो कि संजय सेठी के मार्गदर्शन में चल रहा है दो  आयु वर्ग  में फर्स्ट सेकंड थर्ड सिलेक्ट किए गए जिन्हें कल समापन समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा श्रीमती साधना दनगसिया के द्वारा चलाई गई योगा क्लास में एक साथ तीन पीढ़ियां दादी मम्मी और पोती योग सीख रही है इससे पता चलता है कि योग के प्रति लोगों का कितना रुझान है  पिंकी द्वारा मेहंदी की नई नई डिजाइन सिखाई जा रही है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों ने इतनी खूबसूरत मेहंदी की कृतियां बनाई है जो देखते ही बनती है श्वेता कटारिया के द्वारा सिखाए गए डांस बहुत ही एनर्जी के साथ लबालब होते हैं कार्यक्रम में अजय दोसी अनिल  गंगवाल राजेंद्र पाटनी विनय गदिया का विशेष सहयोग रहा संस्था की पदाधिकारी अनुभा बाकलीवाल सुनीता गंगवाल रिंकू सेठी कुसुम जैन शैलजा जैन ने सभी फैकल्टी को सुचारू रूप चलने से सहयोग प्रदान किया परिंदा सजाओ के निर्णायक ईशान अग्रवाल थे ,कार्यक्रम का शुभारंभ अनिल दोषी ने दीप प्रजवल्न कर किया।