Friday, February 21, 2025
spot_img
Homeनौतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन को राहत !!

नौतपा के दौरान पड़ रही भीषण गर्मी से आमजन को राहत !!

रावणा राजपूत समाज के शहर अध्यक्ष उगमसिंह चौहान के नेतृत्व में आम जन को इस गर्मी में शीतल जल उपलब्ध करवाने के लिए अभियान चलाया गया है । इस अभियान के तहत शहर में विभिन्न स्थानों पर कैंपर रखवाकर ठंडे पानी की व्यवस्था की गई है।

शहर महामंत्री बहादुरसिंह राठौड़ ने बताया कि इस अभियान के दोरान महाराणा प्रताप सर्कल, सरदार समंदरोड, एसबीआई चौराहा स्टेशन, सर्वोदय नगर रावणा राजपूत समाज भवन के पास पुलिस लाइन रोड पर शीतल जल से भरे केम्पर रखवाए गए हैं ताकि इस भीषण गर्मी में आम जन को विभिन्न स्थानों पर शीतल जल सेवा उपलब्ध हो और उन्हे राहत मिले।

उम्मैदजोया नाडोल पाली की रिपोर्ट


इस अभियान में रावणा राजपूत समाज के भामाशाहो का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिसके तहत आगामी दिनों में और भी कई स्थानों को चिन्हित कर वहां शीतल जल की व्यवस्था की जायेगी।

इस अभियान में रविंद्रसिंह भाटी, बाबूसिंह परिहार, खीमसिंह भाटी, विक्रमसिंह गोयल, लक्षमणसिंह भाटी, गोविंदसिंह चौहान, जितेंद्रसिंह खिवाड़ा, नवीनसिंह शेखावत, कल्याणसिंह सोलंकी, राजेंद्रसिंह सिसोदिया, प्रतापसिंह पंवार, खेतसिंह, नाथूसिंह भाटी, मनोहरसिंह गोड़ सहित शहर कार्यकारणी के सदस्य एवं समाज बंधु अपनी सेवाएं देकर इस भीषण में आम जन को राहत प्रदान कर रहे हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular