बिजयनगर/अजमेर : 8 जुलाई 2024
लायंस क्लब बिजयनगर क्लासिक द्वारा आज 8 जुलाई, सोमवार को सुबह 9 बजे स्थानीय संचेती कॉलोनी में पौधारोपण व स्थानीय कालोनी में स्थित गौशाला मे गौसेवा का कार्यकम आयोजित किया गया। इस दौरान क्लब सचिव कमलेश पाटनी ने बताया कि शुभारंभ नगरपालिका विजयनगर अध्यक्ष अनीता इंद्रजीत मेवाड़ा ने पौधारोपण कर किया। इस दौरान 51 छायादार पौधे ट्रीगार्ड सहित लगाए गए। उसके पश्चात स्थानीय कॉलोनी में स्थित गौशाला में गुड़,चारा,रजका खिलाकर गौ सेवा का कार्यक्रम किया गया। इस दौरान पालिकाअध्यक्ष मेवाड़ा ने स्थानीय क्लब द्वारा किए जा रहे इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिन-प्रतिदिन वातावरण प्रदूषित होता जा रहा है। इसलिए सभी को पौधारोपण की पहल करनी चहिए । नगरपालिका अध्यक्ष मेवाड़ा के उद्बोधन के दौरान क्लब अध्यक्ष अंशुल गोधा ने पालिका अध्यक्ष मेवाड़ा को अवगत कराते हुए कहा कि स्थानीय क्लब ने कॉलोनी के गार्डन को गोद देने के लिए निवेदन किया जिस पर पालिका अध्यक्ष ने मीटिंग में प्रस्ताव पास करने का आश्वासन भी दिया।
लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष निहाल मुणोत ने कहा कि पौधारोपण समय की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें अलग अलग तरह की औषधियां प्रदान करने के साथ ही वातावरण को शुद्ध करते हैं। हम पर्यावरण की रक्षा पौधारोपण करके कर सकते हैं। उन्होंने कहा आगामी दिनों में शहर के अलग-अलग पार्कों में पौधे लगाएंगे। ताकि हर पार्क में अधिक से अधिक हरियाली की जा सके। इस दौरान लायंस क्लब के क्षेत्रीय अध्यक्ष निहालचंद मुणोत, क्लब अध्यक्ष अंशुल गोधा,सचिव कमलेश पाटनी ,कोषाध्यक्ष प्रकाश जोगड, अरिहंत लोढ़ा,दीपक माहेश्वरी,नरेंद्र पीपाड़ा,आशीष पाटोदी,राहुल बाबेल,राजेंद्र लोढ़ा,राहुल छाजेड़,शेखर सांड, मानव बोरदिया,प्रमोद पाटोदी,त्रिलोक मूंदड़ा,महेंद्र कावड़िया,गौतम भलावत और श्याम शर्मा सहित क्लब सदस्य व कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।