पीएम मोदी ने दिया इस्तीफा !!
सोशल मीडिया पर फैलती अफवाहों में सीटों का गणित समझना जरूरी है।
अजमेर : 5 जून 2024
(मोहित जैन)
आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रपति भवन जाकर अपना इस्तीफा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को सौंप दिया है। नए प्रधानमंत्री के शपथ लेने तक कार्यवाहक पीएम मोदी रहेंगे।
पीएम आवास पर NDA की बैठक हुई जिसमें
नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू बैठक में शामिल हुए और
चिराग पासवान, जयंत चौधरी, अनुप्रिया पटेल
जीतन राम मांझी, पवन कल्याण भी बैठक में मौजूद रहे हैं।
लोकसभा चुनाव के परिणाम आ चुके हैं, बीजेपी अपने दम पर बहुमत हासिल नहीं कर पाई है, हालांकि चुनावी रैलियों में मोदी ने एनडीए 400 और बीजेपी 370 पार के नारे लगवाए थे। खैर एनडीए ने बहुमत का आंकड़ा पार करते हुए 291 सीटे मिली है तो इंडिया गठबंधन को 234 सीटे मिली है।
आज सुबह मोदी कैबिनेट को आखिरी मीटिंग हुई इस मीटिंग में सत्रहवी लोकसभा भंग करने का फैसला लिया गया। मीटिंग के बाद नरेन्द्र मोदी ने अपना इस्तीफा राष्ट्रपति को सौंप दिया है।
7 जून को संसद के सेंट्रल हॉल में एनडीए सांसदों की मीटिंग बुलाई गई है, इस मीटिंग में पीएम मोदी को बीजेपी और एनडीए के संसदीय दल का नेता चुना जाएगा इसके बाद नरेंद्र मोदी का संबोधन होगा उसके बाद नरेंद्र मोदी एनडीए सहयोगियों के साथ राष्ट्रपति मुर्मू से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। सूत्रों की माने तो 8 जून 2024 को नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद को शपथ अपने नए मंत्रिमंडल के साथ ले सकते हैं।
सोशल मीडिया में तैरती अपवाहों को दरकिनार करते हुए आप सियासी गणित समझिए–
बहुमत का आंकड़ा 272 का है जिसमे एनडीए के पास 291 सीट है , बिहार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू को लेकर अलग अलग तरह के मीम, रील और जोक्स चुटकुले शेयर किए जा रहे हैं ।
नीतीश कुमार को पूरे दिन सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं क्योंकि नीतीश कुमार ने बिहार में कभी बीजेपी के साथ तो कभी आरजेडी के साथ सरकार बनाई थी लेकिन मुख्यमंत्री की कुर्सी पर स्वयं ही काबिज रहे।
नीतीश कुमार के पास 18 वी लोकसभा में 12 सीटे मिली है तो चंद्रबाबू नायडू की टीडीपी को 18 सीट दोनो नेता एनडीए गठबंधन में है, चंद्रबाबू नायडू तो आज सुबह दिल्ली रवाना होने से पहले ही कह चुके हैं कि वे एनडीए में ही रहेंगे, नीतीश कुमार ने कुछ अभी साफ साफ कहने से इंकार किया है, नीतीश कुमार आज पटना से एक ही फ्लाइट में सवार होकर तेज्जवी यादव के साथ ही दिल्ली पंहुचे थे जिससे अटकलों का बाज़ार दिन भर गर्म रहा।
“नीतीश”पलटे तो बीजेपी के पास क्या विकल्प है?
दिन भर सोशल मीडिया पर ट्रेंड चला नीतीश के लिए #पलट_जाओ
यदि नीतीश कुमार एनडीए का साथ छोड़ भी देते हैं तो भी बीजेपी को सरकार बनाने में मुश्किल नहीं होगी क्योंकि बीजेपी के पास खुद की 240 सीट है 32 सीट की जरूरत बहुमत के आंकड़े के लिए चाहिए जिसमे टीडीपी 18, शिवसेना शिंदे गुट 07, लोजपा 05, आरएलडी 02 से ही 32 सीट हासिल कर बहुमत साबित किया जा सकता है। लोजपा के चिराग पासवान ने एनडीए के साथ रहने और मोदी को पीएम बनाने को लेकर साफ कर दिया है तो आरएलडी के जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले गठबंधन तोड़ लिया था जिसका प्रमुख कारण पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को मोदी सरकार द्वारा भारत रत्न देना रहा है।
यह है मुख्य पार्टियों को सीटो का गणित :
बीजेपी – 240 कांग्रेस – 99
सपा – 37 डीएमके – 22
टीडीपी –18 टीएमसी – 29
जेडीयू – 12 लोजपा – 05
शिवसेना (शिंदे) – 07
शिवसेना (उद्धव) –09
एनसीपी (शरद) – 07
आरजेडी – 04
सीपीआईएम – 04
आईयूएमएल – 03
वाईएसआरसीपी – 04
आप – 03
सीपीआईएमएल – 02
झामूमो – 03 जदएस – 02
सीपीआई – 02 जेकेएम– 02
वीसीके – 02 आरएलडी –02
जनसेना पार्टी – 02
अन्य – 19