महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रकिया 11 जुलाई से शुरू होगी, अभ्यर्थी 11 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगें। आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई हैं।
एमडीएस विश्वविद्यालय ने एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर दिया हैं। विश्वविद्यालय के ऑनलाईन एडमिशन कन्वीनर प्रो. नीरज भार्गव ने बताया कि विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट के जरिए ऑनलाईन आवेदन कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन का शुल्क तीन सौ रूपये हैं, शुल्क का भुगतान भी ऑनलाईन ही होगा, ऑनलाइन आवेदन की अवधि 11 जुलाई से 28 जुलाई है। विश्वविद्यालय में संचालित स्नातकोत्तर एमए के 8, एमकाॅम के 3, एमएससी के 11, कम्प्यूटर के 2, मैनेजमेंट के 4, अन्य 6 एडवांस डिप्लोमा व डिप्लोमा के 7 विषयो में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे।
यूजी के लिए फिर से मांगे जा सकते हैं आवेदन
एमडीएस विश्वविद्यालय में संचालित स्नातक पाठ्यक्रम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया फिर से शुरू हो सकती हैं। दरअसल स्नातक के विषयो मे सीट रिक्त रह गई हैं, विश्वविद्यालय जल्द ही ऑनलाईन आवेदन की तिथि घोषित कर सकता हैं।