Tuesday, July 1, 2025
spot_img
Homeपीसीआई ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को डी फार्मा और बी फार्मा...

पीसीआई ने महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय को डी फार्मा और बी फार्मा के लिए मंजूरी दी !!

भारतीय फार्मेसी परिषद् (PCI) ने एमडीएस विश्वविद्यालय को डिप्लोमा इन फार्मेसी (डी फार्मा) और बैचलर ऑफ फार्मेसी (बी फार्मा) के दूसरे वर्ष के लिए मंजूरी दे दी है। इस निर्णय से विश्वविद्यालय अब इन कोर्सेज के दूसरे वर्ष में तथा प्रथम वर्ष में नए प्रवेश दे सकेगा l

एमडीएस विश्वविद्यालय के फार्मेसी विभाग के प्रभारी प्रो. अरविंद पारिक ने बताया, “हमें गर्व है कि पीसीआई ने हमारे कोर्सेज के दूसरे वर्ष की मंजूरी दी है। इससे हमारे छात्रों को शिक्षा के नए उच्च स्तर पर पहुंचने का मौका मिलेगा।”

यह निर्णय भारतीय फार्मेसी शिक्षा में विश्वविद्यालय की शिक्षण मानकों को पूरा करने का प्रमाण है।

RELATED ARTICLES

Most Popular